एयर स्ट्राइक के बीच युद्ध से निपटने की तैयारी; गौतमबुद्ध नगर में मॉकड्रिल, रात में इन जगहों पर होगा ब्लैक आउट
एनटीपीसी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों सहित कई प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
- Shiv Kumar
- 07 May, 2025
Noida: पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमले के बीच गौतमबुद्ध नगर में भी व्यापक मॉक ड्रिल (सुरक्षा अभ्यास) किया गया। इस दौरान पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीएस), फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों ने सामूहिक रूप से मॉल, एनटीपीसी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों सहित कई प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया।
संभावित आतंकी हमले, बम धमाके या किसी आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता, प्रतिक्रिया समय और समन्वय का परीक्षण करने के लिए मॉक ड्रिल पूरे देश में जारी है। बिसरख थाना क्षेत्र में स्थितगौड़ सिटी मॉल को अभ्यास का केंद्र बनाया गया। मॉल में मौजूद आम लोगों को पहले से सूचना दिए बिना अचानक सायरन बजाया गया, जिससे लोग सतर्क हो गए। जैसे ही सायरन बजा, मॉल की सभी लाइट्स बंद कर दी गईं और मॉल स्टाफ ने पुलिस के सहयोग से "इवैक्यूएशन प्लान" लागू कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने मॉल के अंदर की तलाशी ली। सुरक्षा बलों ने मॉल के अलग-अलग हिस्सों में संभावित धमाके की स्थिति को देखते हुए प्रतिक्रिया अभ्यास किया। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
चिन्हित जगहों पर होगा ब्लैकआउट, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर ने मंगलवार को एक अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए सभी रजिस्टर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन को आगाह किया है कि चिन्हित स्थलों पर ही ब्लैकआउट किया जाएगा। यदि शासन द्वारा निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त जनपद के किसी अन्य क्षेत्र में ब्लैकआउट किया गया तो इससे दुर्घटनाओं या अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रह सकती है। ब्लैकआउट की प्रक्रिया को केवल उन्हीं क्षेत्रों तक सीमित रखा जाए, जिन्हें शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार ही कार्यवाही हो, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति से बचा जा सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







