Noida: साइबर थाना पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के मामले में आरोपी को किया अरेस्ट, अन्य शातिरों की तलाश में जुटी पुलिस
नोएडा की साइबर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
- Rishabh Chhabra
- 07 May, 2025
नोएडा की साइबर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पीड़ित से डिजिटल अरेस्ट कर 2,39,16,700 रुपए की ठगी करने वाले गैंग के 1 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर थाना नोएडा पुलिस ने ये कार्रवाई मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर की. इस दौरान पुलिस ने वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 2,39,16,700 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले अभियुक्त पुष्पेंद्र पुत्र राजन सिंह को जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है.
18 मार्च को हुई थी वारदात
वादी ने दिनांक 18 मार्च 2025 को लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0-0019/2025 धारा 308(2), 319(2), 318(4) बी0 एन0 एस0 व 66 डी आई.टी.एक्ट का अभियोग थाना साइबर क्राइम नोएडा पर पंजीकृत कराया गया, जिसमें साइबर अपराधी द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर पुलिस का अधिकारी बनकर मानव तस्करी करने के नाम पर डराकर केस होने का भय दिखाकर 2,39,16,700 रुपए की धोखाधड़ी की गयी। विवेचना मे त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी मे लिप्त संदिग्ध बैंक खातो को तत्काल फ्रीज़ कराया गया है।
अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी का कार्य करते हैं एवं अपने गाँव व आस पास के भोले भाले लोगों के अकाउंट लेकर उनमे धोखाधड़ी के पैसे मँगवाते है और आपस मे वितरित कर लेते हैं, इसी क्रम मे अभियुक्त के केनरा बैंक के खाते मे धोखाधड़ी के 6,30,494 रुपये का आना पाया, जिसको स्वयं बैंक मे जाकर कैश के रूप मे प्राप्त कर लिया और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आपस मे वितरित कर लिया। अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ़्तारी शीघ्र की जाएगी ।
बताया जा रहा है कि मुकदमा उपरोक्त मे वादी के साथ हुई धोखाधड़ी के 6,72,237 रुपये फ्रीज़ कराए जा चुके है, रिफन्ड की कार्यवाही प्रचलित है। धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खाते को एनसीआरपी पोर्टल पर चेक करने पर 02 शिकायतें (उत्तर प्रदेश- 01, वेस्ट बंगाल- 01) दर्ज पाई गई है, जिसके संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







