जारी है ऑपरेशन सिंदूर, सर्वदलीय बैठक के बाद रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, सभी नेताओं ने दिखाई एकजुटता
                                                                                                                        
                                
                            - Nownoida editor2
 - 08 May, 2025
 
Noida: मंगलवार देर रात हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गुरुवार को
सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कांग्रेस के राष्ट्रीय
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,
असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम विपक्ष के नेता शामिल हुए. बैठक में
सरकार की ओर से ऑपरेशन की बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान ये बातें सामने आई की
ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुई है, ऑपरेशन चल ही रही है. 
सर्वदलीय बैठक में दिखी एकजुटता
डेढ़ घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम
सभी सरकार के साथ  हैं. उन्होंने कहा
कि जो जानकारी दी गई है वह सार्वजनिक तौर पर बता नहीं सकते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी नेताओं ने अपना पक्ष रखा और
पार्टी के विचार को रखा. मैं ये मानता हूं कि सभी नेताओं ने परिपक्वता दिखाई है. 
अभी जारी है ऑपरेशन सिंदूर
उन्होंने कहा कि देश जब चुनौतीपूर्ण स्थिति में है तो ऐसे में राजनीति की जगह
नहीं है. हमारी सेना ने जो कार्रवाई की है, उसके लिए बधाई दी गई. पूरा देश साथ है. वहीं, रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि
ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है. इस वजह से इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा नहीं
की जा सकती है. 
अजित डोभाल के साथ पीएम मोदी की बैठक
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *


                                      




