ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया मोस्ट वांटेड आतंकी रऊफ अजहर, परिवार के 10 सदस्य भी ढेर, IC-814 फ्लाइट की थी हाइजैक

- Nownoida editor1
- 08 May, 2025
New Delhi: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ले लिया है। भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। एयर स्ट्राइक में लश्कर-ए-तयैबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों को निशाना बनाया गया। हमले में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। इस हमले में भारत के सबसे कुख्यात विमान अपहरण मामले में मुख्य आरोपी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया गया है। सूत्रों केअनुसार, आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर भारतीय हवाई हमले में मसूद अजहर के 10 परिवार के सदस्य मारे गए थे।
कौन है रऊफ अजहर?
बता दें कि रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद के करता-धरता मसूद अजहर का छोटे भाई है। ये भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी था। 1999 में भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के कंधार हाइजैक का मुख्य साजिशकर्ता था। 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रही IC-814 को पांच आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था। जिसे पाकिस्तान, अमृतसर, दुबई होते हुए कंधार, अफगानिस्तान में स्थित तालिबान-नियंत्रित क्षेत्र में ले गए थे। यह हाइजैक मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई के लिए किया गया था। इस ऑपरेशन की योजना रऊफ अजहर ने बनाई थी और वह इस साजिश में सक्रिय रूप से शामिल भी था। बता दें कि रऊफ अजहर का जन्म 1975 में हुआ था। वह केवल 24 वर्ष की आयु में IC-814 हाइजैक की साजिश के मास्टरमाइंड बन गया था। जैश-ए-मोहम्मद में में उसकी अहम भूमिका थी। जब मसूद अजहर अपने खराब स्वास्थ के कारण गायब था तो जैश-ए-मोहम्मद के हर बड़े फैसले यही लेता था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *