ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर का कारनामा, इस सोसाइटी में बालकनी का हिस्सा भरभरा कर गिरा, कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

- Nownoida editor1
- 08 May, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी ऊंची-ऊंची इमारतों और सोसाइटी में रहने वाले लोग बिल्डरों की वजह से आए दिन परेशानी का सामना करते रहते हैं. कभी पानी तो कभी मूल सविधाओं के लिए परेशान होते हैं। कई सोसाइटी में दूषित पानी सप्लाई होने से लोग बीमार हो रहे हैं। अब बिल्डर का एक बड़ा कारना सामने आया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-2 सोसाइटी के टावर सी-4 की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। प्लास्टर एक कार के ऊपर आकर गिरा, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद से निवासियों में रोष है। आरोप है कि बिल्डर ने घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया।
टावर सी-4 की 16वीं मंजिल से गिरा प्लास्टर
सोसाइटी निवासियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे टावर सी-4 की 16वीं मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। जो नीचे खड़ी कार पर आकर गिरा। कार पर प्लास्टर गिरने की तेज आवाज से निवासी सहम गए। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार टावर सी-4 निवासी विशाल सक्सेना की है।
बाल-बाल बचे लोग
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां पार्किंग नहीं है बल्कि टावर की सड़क है। हाउसकीपिंग स्टाफ अक्सर वहां बैठा रहता है। साथ ही बच्चे भी खेलते रहते हैं। अगर उस समय बच्चे या कर्मचारी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है। वहीं कार मालिक विशाल का कहना है कि मेंटेनेंस टीम से शिकायत की गई है। उन्होंने गलती मानकर माफी मांगी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *