https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Jammu और राजस्थान में ब्लैक आउट, पाक ने किया ड्रोन से हमला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बनाते हुए गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे ड्रोन से हमला किया है. भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक रुक-रुककर धमाकों की आवाज सुनी गई है. वहीं जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट किया गया है. कई जगह सायरन भी बजे हैं


जानकारी के मुताबिक, सांबा कस्बे के आसपास गोले गिरने की खबर सामने आई है. छंब क्षेत्र में सात से आठ धमाके हुए हैं. मढ़ मिश्रीवाला में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. फिलहाल मढ़ क्षेत्र में बिजली बंद कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट है. जोरदार धमाके-बमबारी, गोलाबारी या मिसाइल हमले की आशंका है. चिंता न करें- माता वैष्णो देवी हमारे साथ हैं और बहादुर भारतीय सशस्त्र बल भी हमारे साथ हैं."

राजस्थान के दो जिलों में ब्लैक आउट

जोधपुर, बाड़मेर में गुरुवार को पूरी रात ब्लैक आउट रहेगा. इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. जोधपुर में शाम होते ही बाजार बंद कर दिए गए. रोड लाइट बुझा दी गई हैं. सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है. कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आमजन से अफवाहो में नहीं आने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘सतर्क रहें, घबराएं नहीं. अफवाहों पर ध्यान न दें. केवल सरकारी सूचना माध्यमों पर भरोसा करें. किसी भी परेशानी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करें. आगामी आदेश तक सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. आपातकालीन स्थिति के लिए खुद को तैयार रखें.’ 

पंजाब के बॉर्डर इलाकों में पूरी तरह ब्लैकआउट

पंजाब के बॉर्डर इलाकों में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया. जिसमें पठानकोट, गुरुदासपुर, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिलका में पूरी तरह ब्लैकआउट रहा. इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वो ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें बंद कर दें. घर के अंदर और सुरक्षित स्थानों पर रुके रहें. अनावश्यक वाहन ना चलाएं. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखेंगे. अफवाहें या अपुष्ट जानकारी ना फैलाएं. इससे घबराहट पैदा हो सकती है.

पूरे जम्मू-कश्मीर में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 तक ब्लैकआउट

पूरे जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह ब्लैकआउट है. सांबा में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 तक ब्लैकआउट रहा है. जम्मू एयरपोर्ट और आरएसपुरा में भी ब्लैकआउट है. सांबा में पाकिस्तान की ओर गोले दागे गए हैं. छंब क्षेत्र में भी ब्लास्ट की खबर सामने आई है. श्रीनगर में ब्लैकआउट हुआ है. मढ़ मिश्रीवाला में भी बिजली बंद कर दी गई है.

वैष्णो देवी मंदिर में भी रहा ब्लैकआउट

वैष्णो देवी मंदिर में भी ब्लैकआउट किया गया है. वैष्णो देवी मंदिर के पास सेना ने ड्रोन के हमले को नाकाम कर दिया है. राजौरी शहर में भी ब्लैकआउट किया गया है. उधमपुर और पठानकोट में भी ब्लैकआउट है. सतवारी एयरपोर्ट पर भी ब्लैकआउट है. इन इलाकों को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *