https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पाकिस्तान को भारत का माकूल जवाब, अमेरिका का दखल देने से इनकार, कहा- यह हमारा काम नहीं

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में भारत ने न सिर्फ हमला नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर करारा जवाब भी दिया है. जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में की गई पाकिस्तानी कार्रवाई को इंडियन आर्मी ने पूरी तरह विफल करते हुए कराची तक जवाबी कार्रवाई की. ये भारत की अब तक की सबसे निर्णायक और सटीक सैन्य प्रतिक्रियाओं में से एक मानी जा रही है.

पाकिस्तानी हमले को किया विफल

भारत ने पाकिस्तान के हर हमले को न केवल नाकाम किया बल्कि उसको एक बार फिर से तूफानी जवाब भी दे दिया है. पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, मगर वहां भी सुरक्षा बलों की चौकसी और तकनीकी प्रणाली ने हमले को विफल कर दिया. भारतीय डिफेंस सिस्टम की तत्परता से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

अमेरिका का दखल देने से इनकार

इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान के मामले में दखल नहीं देगा. भारत या पाकिस्तान को हथियार डालने के लिए नहीं कहा जा सकता है. दोनों के बीच तनाव परमाणु युद्ध तक नहीं पहुंचे बस इसकी चिंता है. वेंस ने कहा कि हम दोनों पक्षों से तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, लेकिन हम जंग के बीच इसमें शामिल नहीं होंगे, क्योंकि यह हमारा काम नहीं है और हम इसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. पाकिस्तान लगातार अमेरिका से दखल देने की गुहार लगा रहा है.

पाकिस्तान ने जम्मू, राजस्थान, पंजाब पर ड्रोन-मिसाइल हमला करने की कोशिश की, जिसको भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. S-400 ने सभी ड्रोन को मार गिराया. इसके बाद जिन्ना के मुल्क की हिमाकत का भारत ने ऐसा जवाब दिया कि इस्लामाबाद, कराची, लाहौर सहित कई शहरों में खलबली मच गई. इन शहरों पर बारूदी बारिश हुई. जिसके वीडियो भी सामने आए हैं, ऐसा बताया जा रहाहै कि भारत की प्लानिंग देख पाकिस्तान की रूह कांप उठी हैं, खबरों की मानें तो भारत ने पाकिस्तान के 8 शहरों पर जवाबी कार्रवाई की. इसमें लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर, पेशावर शामिल हैं. इसके अलावा POK में मुजफ्फराबाद, कोटली पर इंडियन आर्मी ने मिसाइलें दागी हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *