https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, डर कर सैन्य छावनी छोड़कर भाग रहे पाक सेना के जवान

top-news
भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप, डर कर सैन्य छावनी छोड़कर भाग रहे पाक सेना के जवान
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: भारत की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान में डर का माहौल बन गया है. पाकिस्तान में अफरा-तफरी का मची हुई है. सिंध कैंट एरिया में हड़कंप मच गया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि पाकिस्तानी सेना के जवान आर्मी कैंट इलाके से भागने को मजबूर हो गए. इतना ही नहीं, कई जगहों से पाकिस्तानी जवान सैन्य छावनी छोड़कर भाग रहे हैं.

पीओके में बंकर ध्वस्त

भारत ने पीओके में पाकिस्तानी बंकर को उड़ा दिया है. ये बंकर आज सुबह करीब पौने छह बजे उड़ाया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. भारत ने पीओके में बंकर उड़ाकर ये संदेश साफ कर दिया है कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा.

भीख मांग रहा पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान की हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इससे पाकिस्तान का विनाश होना शुरू हो गया है. पाकिस्तान की हालत खराब हो चुकी है. वह दुनिया के सामने कटोरा लेकर भीख मांग रहा है. पाकिस्तान सरकार के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन की मानें तो पाकिस्तान को भारतीय हमले में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब पाकिस्तान सरकार अपने मित्र देशों से और अधिक लोन की डिमांड कर रहा है. वैसे पाकिस्तान की ओर से इस खबर पर कहा गया कि उसका अकाउंट हैक किया गया था.

दूसरे देशों से मदद की गुहार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा गया था, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील की है. बड़े युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं. राष्ट्र से आग्रह है कि वह दृढ़ रहे. काफी किरकिरी होने के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से इस पोस्ट से किनारा कर लिया गया. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *