Bulandshahr के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस तैनात, रखी जा रही पैनी नजर
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है.
- Rishabh Chhabra
- 09 May, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. इसी कड़ी में बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसके तहत स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. इस दौरान टीम के द्वारा ट्रेनों में जांच की गई. इसके साथ ही प्रत्येक संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. गुरुवार की रात पाकिस्तान ने कश्मीर पर हवाई हमला किया. इसके बाद से ही खुर्जा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम सतर्क हो गई है. टीम ने शुक्रवार को यात्रियों को सायरन बजने की स्थिति में हवाई हमले से बचाव के गुण बताएं. इसके साथ ही ट्रेन में चेकिंग भी की गई.
उधर जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी प्रभावित नहीं है. ट्रेनों का रिजर्वेशन भी सामान्य रूप से चल रहा है. आरपीएफ खुर्जा जंक्शन प्रभारी एनएल मीना ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को हवाई हमले जैसे आपातकालीन स्थिति में बचाव करने के गुण बताए गए हैं. साथ ही स्टेशन और ट्रेनों में गहनता से चेकिंग की गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







