https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पाकिस्तान ने 26 जगहों पर की घुसपैठ की कोशिश, फाइटर जेट, ड्रोन, मिसाइल से हमला, भारत ने किए 5 एयरबेस तबाह

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच विदेश मंत्रालय और सेना की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह में हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल रहीं.

पाक फैला रहा है प्रोपेगेंडा

पीसी के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले 2-3 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तानी गतिविधियां तनाव बढ़ाने का काम कर रही है. वो हमें उकसाने का काम कर रही है. हमने जवाब में भारत के रक्षात्मक रवैया अपनाया. सुबह दोबारा पाकिस्तान ने उकसाने वाला और तनाव बढ़ाने वाला एक्शन लिया. विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान झूठे दावे कर रहे हैं, प्रोपेगेंडा फैलाई जा रही है.

26 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने पश्चिम मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं. लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल इस्तेमाल किया. एलओसी पर भी भारी गोलीबारी की. श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई. उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में  हमें थोड़ा नुकसान हुआ है.

लड़ाकू जेट से किया हमला

पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल छोड़कर पंजाब के एयरबेस को दागने की कोशिश की. चिकित्सा परिसर को भी निशाना बनाया है. पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद तुरंत जवाबी हमले का एक्शन लिया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान पर पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से हमला किया गया. सियालकोट का एयरबेस भी टारगेट किया गया. कम से कम कोलेटरल डैमेज की क्षति हमने सुनिश्चित की.

बॉर्डर पर गोलीबारी जारी

पाकिस्तान नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया. पाकिस्तान ने आदमपुर, सूरतपुर, एस-400, नगरोटा के गोला बारूद सेंटर, ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया. हम इसे खारिज करते हैं. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलीबारी जारी है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *