पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकाना तबाह, श्रीनगर में जारी है पाक का हवाई हमला, आतंकी लॉन्च पैड को ध्वस्त करने का नया वीडियो जारी
- Sajid Ali
- 10 May, 2025
Noida: भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने
हुए हैं. दोनों ओर से वार किए जा रहे हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान की ओर से किए
जा रहे हमले को नाकाम किया जा रहा है. वहीं,
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
भारत ने पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. वहीं, सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड को भी तबाह कर दिया गया है. पाकिस्तान की ओर
से जम्मू शहर पर हवाई हमले जारी है. विस्फोट के आवाज सुने जा रहे हैं.
श्रीनगर में जारी है हवाई हमले
सोमवार दोपहर को श्रीनगर के अवंतीपोरा में दो धमाकों की
आवाज सुनी गई. वहीं, धुंआ भी
देखे गए. श्रीनगर में दो धमाकों की आवाज सुनी गई और अवंतीपोरा में भी ऐसी ही आवाज
सुनी गई. उधमपुर और जम्मू कश्मीर बेस पर सायरन की आवाजें बज रही हैं.
पाक सेना के पोस्ट को ध्वस्त करने का वीडियो
इस बीच सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी
किया गया है. सेना ने बताया कि 8-9 मई की रात जम्मू कश्मीर और पंजाब प्रांत के कई
शहरों में ड्रोन हमलों के जवाब में हमने आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए. एलओसी के पास
ये लॉन्च पैड भारत के नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले की प्लानिंग और
एग्जीक्यूशन का सेंटर था. सैन्य कार्रवाई ने आतंकी ढांचे को एक बड़ा झटका दिया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री से बात
वहीं,
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर अमेरिकी विदेश मंत्री
मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की. विदेश मंत्री रुबियो
ने जोर दिया कि दोनों को तनाव कम करने और गलतफहमी से बचने के लिए बातचीत का रास्ता
निकाला जाए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







