https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Pakistan ने चार घंटे बाद ही तोड़ा सीजफायर, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला हुए खफा, कह दी ये बड़ी बात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पूर्ण हालातों के बाद शनिवार शाम पांच बजे से सीजफायर का लागू किया गया था. हालांकि इसके चार घंटे के बाद ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करना शुरू कर दिया गया. वहीं इस पर अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है. 

सीजफायर को लेकर ये बोले सीएम उमर 

सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर उल्लंघन को लेकर कहा है कि "आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं हैं. ये कोई युद्ध विराम नहीं है. श्रीनगर के मध्य में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू कर दी है."

इन जगहों पर हुआ सीजफायर का उल्लंघन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूंछ राजौरी, मेंधार, जम्मू, आर एस पुरा सेक्टर, सुंदरबनी, अर्निया और कठुआ में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि कश्मीर के श्रीनगर में कई विस्फोट किए गए हैं.

बीएसएफ दे रही मुंहतोड़ जवाब

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एलओसी के अखनूर सेक्टर से भी फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. सेना इसके बारे में लोकल फॉर्मेशन से जानकारी इकठ्ठा करने में जुटी हुई है.

वहीं इन हालात को देखते हुए श्रीनगर में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है. इसके साथ ही कारगिल में भी ब्लैकआउट किया गया है. जानकारी के अनुसार 8.50 पर धमाकों की आवाज सुनाई दी. इसके बाद गोलीबारी शुरू हुई और फिर हवा में ड्रोन भी देखे गए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *