Greater Noida में मासूम को गोद में ले थाने के चक्कर काट रही महिला, पहले से शादीशुदा युवक ने धोखे से की शादी, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक महिला बच्चे को गोद में लेकर थाने को चक्कर काटने को मजबूर है.
- Rishabh Chhabra
- 12 May, 2025
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक महिला बच्चे को गोद में लेकर थाने को चक्कर काटने को मजबूर है. मगर कोई सुनने वाला नहीं है. बताया जा रहा है कि मासूम को गोद में लेकर महिला सुबह से थाने के चक्कर काट रही है.
दरअसल पीड़िता से उसके पति ने बहला-फुसला कर शादी कर ली है. जबकि आरोपी पति की पहले से ही एक बीवी थी. ये बात पीड़िता को शादी के बाद पता चली. अब परेशान पीड़िता पुलिस के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी सुनवाई होना तो दूर कोई शिकायत दर्ज करने वाला नहीं हैं. परेशान होकर मासूम को गोद में लेकर पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है.
वहीं मामले को लेकर जब पीड़िता से बात की गई तो उसने कहा कि मैं उपने पति के खिलाफ कंपलेंट लिखवाने आई हूं. कल भी आई थी. सुबह से शाम हो गई लेकिन मेरी कंपलेंट नहीं लिखी गई. आज सोमवार को भी आई हूं सुबह 10 बजे से बैठी हूं अब शाम के 7 बज रहे हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कोतवाल साहब का अता- पता ही नहीं है कि वो कब आएंगे. कोई बताने को भी तैयार नहीं, मेरा बच्चा भूख से परेशान हो रहा है. किससे शिकायत करूं. मासूम को गोद में लेकर बिसरख थाने के चक्कर काट रही पीड़िता
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







