Noida प्राधिकरण ने शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कसी कमर, जानें किन जगहों को चमकाएगा प्राधिकरण
नोएडा के सेक्टर-6 के नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर सीईओ लोकेश एम. ने प्राधिकरण के अन्य विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठक.
- Rishabh Chhabra
- 12 May, 2025
नोएडा के सेक्टर-6 के नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर सीईओ लोकेश एम. ने प्राधिकरण के अन्य विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठक. इस बैठक में सीईओ लोकेश एम. के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे.
दरअसल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ शहर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे है. इसी कड़ी में इस बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान सीईओ लोकेश एम. ने मानसून से पहले नोएडा के सभी नालों की सफाई को लेकर संबन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा नोएडा के 12 क्षेत्रों/मार्गों को जीरो टॉलरेंस क्षेत्र चिन्हित कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
वहीं नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले अवैध बाजारों व अवैध अतिक्रमण को लेकर सीईओ लोकेश एम.नाराज दिखाई दिए. साथ ही बैठक में सीईओ लोकेश एम. ने संबन्धित विभाग को नोएडा में अभियान चलाकर 1 माह के भीतर अवैध वेंडरों को हटाने के निर्देश दिए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







