https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दो बार डीपीआर पास होने के बाद भी अधर में लटका है ग्रेनो वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन के लिए केंद्र से नहीं आया बुलावा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो पहुंचाने का प्रोजेक्ट ठप पड़ा है, जबकि दो बार इसके लिए डीपीआर को मंजूरी भी मिल चुकी है. इसके लिए स्थानी सांसद और विधायक संसद से लेकर केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं. इस मांग को लेकर स्थानीय लोगों समय-समय पर प्रदर्शन करते रहे हैं. वहीं, नोएडा मेट्रो के विस्तार से जुड़े दो प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ रहा है.

केंद्र सरकार के पास अटका है फाइल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की सुविधा के लिए एनएमआरसी ने एक बार डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी तो कुछ सुझाव के साथ उसे रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद इसी साल जनवरी में एनएमआरसी ने संशोधित डीपीआर भेजी थी. इसे मंजूरी का इंतजार है. इस बीच बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर- 142 और ग्रेटर नोएडा डिपो से वोड़ाकी तक मेट्रो के दो प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन के लिए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को बुलाया गया है. लेकिन, ग्रेनो वेस्ट मेट्रो के बारे में कोई चर्चा न होने से इस प्रोजेक्ट में अभी देर होने की संभावनाओं को बल मिला है.

11 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव

बता दें कि योगी सरकार की ओर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट की डीपीआर को यूपी सरकार दो बार मंजूरी दे चुकी है. दूसरी बार मंजूरी इसी साल 5 फरवरी को मिली. 17 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 11 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. इसके निर्माण पर तीन हजार करोड़ रुपए का खर्च आंका गया है. मेट्रो चलने से ग्रेनो वेस्ट में रह रहे लाखों निवासियों को जाम से निजात मिलेगी. क्योंकि, फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं होने से लोग निजी वाहनों आना जाना करते हैं.

एनएमआरसी के एमडी ने क्या कहा

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी लोकेश एम ने कहा कि ग्रेनो वेस्ट जाने वाली एक्वा मेट्रो लाइन की संशोधित डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी गई है. केंद्र सरकार से जब इस बारे में प्रस्तुति देने को कहा जाएगा तो एनएमआरसी के अधिकारी जाएंगे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *