https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में किया शानदार प्रदर्शन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार सिंह की बेटी इप्शिता सिंह ने अपने पिता का नाम रौशन किया है. इप्शिता ने सीबीएसई की 10वीं में A1 ग्रेड लाकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. इप्शिता ने सभी विषयों में ग्रेड A1 प्राप्त किया है. वहीं, हिन्दी जैसे कठिन विषय में 100 अंक प्राप्त किए हैं. इंग्लिश में भी 99 अंक मिले हैं. वहीं, कुल मिलाकर 98 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार को गौरवान्वित किया है.

हिन्दी में 100 अंक

नवीन कुमार सिंह की बेटी इप्शिता नोएडा के सोमर्विल स्कूल में पढ़ती है. इप्शिता ने इंग्लिश में- 99, हिंदी में- 100, गणित में- 96, विज्ञान में- 97 और सामाजिक विज्ञान में- 98 अंक हासिल किया है. वहीं, ऐच्छिक विषय इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में भी उन्होंने 99 अंक प्राप्त किए हैं. इप्शिता ने कड़ी मेहनत, समर्पण से से सफलता पाई है.

स्कूल और परिवार के लोग खुश

इप्शिता की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है. स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि इप्शिता हमेशा से एक अनुशासित, मेहनती और प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं. वहीं, इप्शिता की माता साधना सिंह और पिता नवीन कुमार सिंह ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके निरंतर परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है.

वहीं, ग्रेटर नोएडा डीपीएस का छात्र आरव मल्होत्रा ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है. आरव सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है, लेकिन हर काम में बड़ा बैलेंसिंग के साथ वह पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देता है. इसका नतीजा है कि उसने 100 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *