https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जेवर एयरपोर्ट के पास सेमीकंडक्टर यूनिट को कैबिनेट ने दी हरी झंडी, 3, 706 करोड़ का होगा निवेश, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

top-news
दोनों कंपनियां मिलकर यहां डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाएंगी।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

New Delhi: भारत सरकार ने देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है। यह यूनिट जेवर एयरपोर्ट के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में HCL और Foxconn मिलकर लगाएंगी।  केंद्रीय कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट के लिए ₹3,706 करोड़ के निवेश को हरी झंडी दिखा दी है।  इस प्रोजेक्ट में देश की आईटी कंपनी HCL और ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Foxconn निवेश कर रही हैं। दोनों कंपनियां मिलकर यहां डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स बनाएंगीजिनका इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप, कारों, कंप्यूटर और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ की स्क्रीन में होता है।



हर महीने 316 करोड़ चिप बनाने की क्षमता
सरकार के मुताबिक, यह यूनिट हर महीने करीब 20,000 वेफर्स और 36 करोड़ चिप बनाने की क्षमता रखेगी। इस प्रोजेक्ट में लगभग 3,700 करोड़ रुपये का निवेश होगा। सरकार ने बताया कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से आकार ले रहा है। इससे पहले देश में पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स का निर्माण कार्य चल रहा है। यह छठी यूनिट भारत को इस रणनीतिक उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम होगी।


 270 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों बन रहे नए डिजाइन

वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में सेमीकंडक्टर डिजाइन से जुड़ी सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। फिलहाल 270 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों और 70 स्टार्टअप्स में छात्र और युवा उद्यमी इस क्षेत्र में नए-नए डिज़ाइन और उत्पादों पर काम कर रहे हैं। अब तक छात्रों द्वारा डिजाइन किए गए 20 प्रोटोटाइप को SCL मोहाली में टेप आउट भी किया जा चुका है। सरकार का मानना है कि मोबाइल, लैपटॉप, मेडिकल डिवाइसेज, रक्षा उपकरण और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बढ़ती मांग के बीच यह नई यूनिट भारत को सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगी।


सेमीकंडक्टर क्या है?

सेमीकंडक्टर एक ऐसा चीज होती है जो न तो पूरी तरह से बिजली को रोकता है (इंसुलेटर) और न ही उसे पास होने देता है (कंडक्टर). यह कुछ खास परिस्थितियों में बिजली को कंट्रोल करके पास करता है. इसे इस्तेमाल कर चिप, प्रोसेसर, मेमोरी कार्ड, स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, कार और सैटेलाइट तक बनाए जाते हैं। सेमीकंडक्टर हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की 'दिमाग' जैसी भूमिका निभाता है। जेवर के यूनिट से करीब 2,000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। सके अलावा होटल, ट्रांसपोर्ट, कैटरिंग, सिक्योरिटी, मेंटेनेंस जैसे सपोर्ट सेक्टर में भी नौकरी के मौके बढ़ेंगे।


महत्वपूर्ण तथ्य

  • यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 28 में सेमीकंडक्टर यूनिट वर्मा सुंदरी इनवेस्टमेंट की स्थापना को औपचारिक मंजूरी मिली। 
  • यह यूनिट Foxconn और HCL का संयुक्त उपक्रम है। Foxconn इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की वैश्विक दिग्गज कंपनी है, जबकि HCL हार्डवेयर क्षेत्र की अग्रणी भारतीय कंपनी है।
  • यूनिट की स्थापना के लिए 48 एकड़ भूमि (प्लॉट संख्या B-1) का आवंटन 1 मार्च 2025 को यमुनाआथॉरिटी द्वारा किया गया था।

6 मार्च 2025 को Letter of Intent जारी किया गया, और 14 मई 2025 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इसकी स्थापना को अंतिम मंजूरी प्रदान की गई।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *