Ghaziabad के तुलसी निकेतन में दर्दनाक हादसा: जर्जर फ्लैट का छज्जा गिरा, मामा-भांजे की मौत
गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में सोमवार देर शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. यहां फ्लैट नंबर 1295 में बने एक जर्जर मकान का छज्जा अचानक से गिर गया.
- Rishabh Chhabra
- 14 May, 2025
गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में सोमवार देर शाम एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. यहां फ्लैट नंबर 1295 में बने एक जर्जर मकान का छज्जा अचानक से गिर गया. जिसकी वजह से नीचे खड़े मामा-भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान 5 वर्षीय लड्डू उर्फ वंश और 25 वर्षीय आकाश के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आकाश और उसका भांजा लड्डू नीचे एक किराना स्टोर से सामान लेने आए थे, तभी पहली मंजिल से टॉयलेट सहित छज्जा अचानक गिर पड़ा और दोनों उसकी चपेट में आ गए.
जर्जर निर्माण की वजह से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह फ्लैट शबीना नामक महिला का है, जो कि पहली मंजिल पर रहती हैं. हादसे के वक्त वह घर में ही मौजूद थीं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए.
GDA पहले ही जारी कर चुका नोटिस
मामले को लेकर स्थानीय पूर्व पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि हादसा जर्जर निर्माण की वजह से हुआ है. जिस फ्लैट में हादसा हुआ है, उसे गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पहले ही गिराने का नोटिस जारी किया जा चुका था. तुलसी निकेतन में बने ये ईडब्ल्यूएस फ्लैट अब बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं, इसके बावजूद इनमें रहना लोगों की मजबूरी बनी हुई है.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







