https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, सुलह के बाद हो रही थी दारू पार्टी, फिर अचानक बदल गया माहौल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Agra: आगरा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या की है. पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ देखा तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ. रात में झगड़े के बाद समझौते के लिए दारू पार्टी हुई. दारू पार्टी में अचानक पत्नी पहुंची तो फिर विवाद शुरू हो गया. प्रेमी ने लाठी से प्रहार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 12 घंटे में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. शमशाबाद थाना क्षेत्र के महरमपुर गांव का यह मामला है.

मृतक के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

घटना के मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत की है. उसके मुताबिक भीमसेन की हत्या कर दी गई है. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि हत्या में भीमसेन की पत्नी भी शामिल है, जिसके गांव के ही दीपक के साथ अवैध संबंध था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच टीम का गठन किया और मुखबिर की सूचना पर 14 मई 2025 को महरमपुर गांव के ग्राम भवन के पास बने मंदिर के पास दीपक और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में कबूला अपना अपराध

पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जब भीमसेन को हुई तो उसने पत्नी के साथ गाली-गलौज और झगड़ा किया. इस बात की जानकारी दीपक को हुई तो उसने भीमसेन से बात की और मामले को रफा दफा कर दिया. उसके बाद दीपक ने अपने खेत में बने कमरे में दारू पार्टी दी. दारू पार्टी में दीपक और भीमसेन थे, इसी दौरान भीमसेन की पत्नी भी वहां आ गई.

पार्टी में जैसे ही भीमसेन की पत्नी आई वैसे ही दीपक के साथ उसकी लड़ाई शुरू हो गई. दीपक ने लाठी से भीमसेन को पीटना शुरू कर दिया और तब तक मारता रहा जब तक कि वह मर नहीं गया. शव को खेत में छोड़कर दोनों वहां से भाग गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *