रिटायर्ड अफसर से निवेश के नाम पर 52 लाख की ठगी, निजी बैंक के नाम पर व्हाट्सएप से जोड़ा और फिर...

- Nownoida editor2
- 16 May, 2025
Noida: नोएडा में एक बार फिर निवेश के नाम पर रिटायर्ड अफसर से 52
लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का अंदाजा लगने के बाद पीड़ित ने साइबर
सेल में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस की ओर से अकाउंट फ्रीज करा दिया गया. साइबर
सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.
रिटायर्ड अफसर को बनाया शिकार
ठगी के बारे में बताया जा रह है कि नोएडा के सेक्टर- 31 के निठारी के रहने
वाले एक रिटायर्ड अधिकारी दीपांकर मुखर्जी को 12 मार्च 2025 को एक एचएसबीसी लोगो
वाले एक व्हास्टएप से जोड़ा गया. इस ग्रुप में करीब 100 लोग शामिल थे. ग्रुप एडमिन
अदिति अरोड़ा नाम की महिला थी, वहीं दीपेश जैन सलाहकार था. इस ग्रुप में बीएसई और एनएसई में निवेश के लिए
कहा जाता था.
एप पर शेयर ट्रेडिंग के लिए किया प्रेरित
इस ग्रुप में दूसरे निवेशकों के प्रॉफिट वाले स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जाते थे.
वहीं, दीपेश अक्सर निवेश के
लिए सलाह देता रहता था. फिर पीड़ित को अलग-अलग ग्रुप में जोड़ा गया. निवेश के लिए
झांसा में लिया गया. जिसमें अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर की स्टेप बाई स्टेप जानकारी
दी गई. एप पर भी एचएसबीसी का लोगो लगा था. इस एप पर शेयर बाजार में बड़े डिस्काउंट
वाले शेयर की खरीद-बिक्री के ऑप्शन बताए जाने लेग.
जब पैसा निकालना चाहा तब पता चला
पीड़ित को निवेश के लिए प्रेरित किया गया. फिर आरटीजीएस और आईएमपीएस के माध्यम
से पैसे ट्रांसफर कर निवेश शुरू कर दिया. पहले मुनाफा हुआ वह निकाल भी लिया. तब
विश्वास हुआ कि निवेश किया जा सकता है. उसके बाद कई बार पैसे ट्रांसफर किए. एप पर
मुनाफा दिख भी रहा है. लेकिन जब पैसे निकालने की कोशिश की तो कहा गया कि क्रेडिट
स्कोर 99 है. 100 क्रेडिट स्कोर हो जाएगा तब पैसा निकाल सकते हैं. एक महीने बाद
फिर जब पैसा निकालने का दबाव बनाया तो कहा कि पांच लाख रुपए दो. तब पीड़ित को ठगी
का एहसास हुआ और साइबर सेल में शिकायत की.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *