जेपी एसोसिएट्स के बायर्स के लिए खुशखबरी, तीन महीने में कब्जा मिलने की उम्मीद, 10 हजार लोगों को जल्द मिलेंगे फ्लैट-प्लॉट
- Sajid Ali
- 16 May, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में जेपी असोसिएट्स के 10 हजार खरीदारों के
सपने जल्द पूरे होने वाले हैं. तीन महीने में उन्हें अपने फ्लैट पर कब्जा मिलने की
उम्मीद बढ़ गई है. यमुना प्राधिकरण ने कंपनी के चयन के लिए रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल
तैयार कर लिया है.
तीन महीने में मिल सकता है कब्जा
प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट को अलग-अलग श्रेणी में बांटा है. पहली श्रेणी में
उन्हें रखा गया है जिनके लीज डीड हो चुके हैं और कब्जा नहीं मिला है. दूसरी श्रेणी
में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है और लीज डीड नहीं हुई है. तीसरी श्रेणी में उन्हें
रखा गया है जिनका इन्फ्रास्ट्रक्चर ही तैयार नहीं है और लीज डीड हो चुकी है. जिन
परियोजनाओं की लाज डीड हो चुकी है, उनकी यीडा के साथ दोबारा लीज डीड होगी, जिसका खर्ज
प्राधिकरण खुद वहन करेगा. प्रमुख सचिव उद्योग की अध्यक्षता में गठित समिति की
स्वीकृति के बाद इसे जारी कर कंपनी से प्रस्ताव मांगे जाएंगे.
हाई कोर्ट के आदेश के बाद रेस हुआ प्राधिकरण
हाई कोर्ट ने भी यीडा के सीईओ के फैसले के उस फैसले को सही ठहराया था जिसमें
जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड के एक हजार हेक्टेयर भूखंड के आवंटन को रद्द कर दिया गया
था. कोर्ट ने अधूरी आवासीय परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया था. प्रमुख सचिव
की अध्यक्षता में समिति गठित करने का भी आदेश हाई कोर्ट ने दिया था. यीडा ने 12
प्रोजेक्टस को पूरा करने के लिए आरएफपी तैयार कर लिया है.
प्राधिकरण खेल सुविधा करेगा विकसित
जेपी एसोसिएट्स की आवासीय परियोजना में 6892 फ्लैट खरीदार और 3032 प्लॉट
खरीदार हैं. अब जल्द इन्हें अपनी जमीन और घर मिल जाएंगे. फ्लैट परियोजना में पहली
श्रेणी में जिनका निर्माण काम 75-90 प्रतिशत तक हो चुका है. दूसरे में 50 प्रतिशत
से अधिक निर्माण काम हो चुका है. तीसरे श्रेणी में उन्हें रखा गया है जिनका 25
प्रतिशत तक निर्माण काम हो चुके हैं. प्राधिकरण की ओर से इन क्षेत्रों में
स्टेडियम, स्पोर्ट्स अकेडमी,
हेल्थ सेंटर, हॉकी स्टेडियम, फुटबॉल ग्राउंड, टेनिस कोर्ट, क्रिकेट
स्टेडियम, बॉक्सिंग, रेसलिंग जैसी
सुविधाएं विकसित करेगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







