फैमिली डिस्प्यूट रिड्रेसल क्लिनिक के चार साल पूरे, परिवार को टूटने से बचाने में सक्सेस रेट है 95 प्रतिशत

- Nownoida editor2
- 17 Jan, 2025
Noida: FAMILY
DISPUTE REDRESSAL CLINIC के 4 वर्ष पूर्ण
होने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बतौर
मुख्य अतिथि वहां पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पहुंची.
एफआईआर करना और नामजद लोगों को जेल भेजना पुलिस के लिए बहुत आसान काम है. किसी
टूटते हुए परिवार को जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है.
शारदा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ के सहयोग से गौतमबुद्ध नगर में FDRC (FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) नॉलेज
पार्क का सफलतापूर्वक संचालन पिछले चार सालों से किया जा रहा है. आंकड़ों के
मुताबिक इसका सक्सेस रेट 95 प्रतिशत है. पिछले साल 211 मामले सामने आए जिसमें से
मात्र 5 प्रतिशत मामले ही मुकदमे में तब्दील हुए, जबकि 95
प्रतिशत मामलों में घर को टूटने से बचा लिया गया.
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि महिलाओं को ध्यान देना
चाहिए कि जितना त्याग, बलिदान और मेहनत आप कर
रहे हो उतना ही पुरुष कर रहे हैं. अगर ये बात दोनों को समझ आ गई तो ऐसी समस्या
नहीं आएगी. अगर परिवार टूटता है तो सभी पर असर पड़ता है. चाहे वो महिला हो या
पुरुष.
एफआईआर करना और नामजद लोगों को जेल भेजना पुलिस के लिए बहुत आसान काम है. किसी
टूटते हुए परिवार को जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण कार्य है. विशेषज्ञों द्वारा उचित
परामर्श प्रदान किया जाता है ताकि एफआईआर दर्ज करने के बजाय एक लंबा समाधान खोजा
जा सके. शारदा विश्वविद्यालय और अस्पताल के कानूनी, मनोचिकित्सक और मनोविज्ञान विभागों के तीन संकाय सदस्यों और
पुलिसकर्मियों के साथ सलाह दे रहे है.
FDRC नॉलेज पार्क न केवल कानूनी प्रक्रिया को सरल बनाता है, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक समर्थन देकर समाज को अधिक सशक्त बनाता है. यह परिवारों को स्थिरता प्रदान कर नई पीढ़ी के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने में सहायक है. FDRC नॉलेज पार्क एवं महिला सुरक्षा टीम नोएडा पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में 210 मामले आए जिनमें से 161 मामले का सफल निवारण एफडीआरसी नॉलेज पार्क की टीम ने किया तथा 49 प्रकरण प्रचलित है जिसमें मात्र 11 मामलों में ही एफआईआर दर्ज की गई. जल्द गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट इसकी प्रेजेंटेशन उत्तर प्रदेश सरकार और DGP को सौंपेगी. प्रेजेंटेशन के जरिए FDRC को अन्य जनपदों में शुरू करने की बात कही जाएगी.
उक्त कार्यक्रम में पुलिस विभाग से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार,
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुनीति सिंह, एडीसीपी
ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारीगण के साथ शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर
पीके गुप्ता, वाइस चांसलर शिवराम खारे, शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ला के डीन ऋषिकेश दवे और अन्य अधिकारी व
प्राध्यापक गण उपस्थित थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *