Mahakumbh में आये रेसलर बाबा कौन, जिनकी कद काठी ने किया सबको हैरान, भक्त भी बोले- गज़ब बॉडी हैं?
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में दुनियाभर से लाखों लोग हिस्सा लेने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. जिनमें से एक प्रमुख संत हैं जिनका नाम आत्म प्रेम गिरि महाराज है.
- Amit Mishra
- 17 Jan, 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में दुनियाभर से लाखों लोग हिस्सा लेने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. इस बार के कुंभ में भारत ही नहीं बल्कि विदेशी तीर्थयात्रियों और साधुओं का आगमन भी जारी है. हर बार के महाकुंभ की तरह ही इस बार भी कई संतों ने अपने तंबू स्थापित कर दिए हैं. जिनमें से एक प्रमुख संत हैं जिनका नाम आत्म प्रेम गिरि महाराज है. महाकुंभ में आए ये संत अपने कद-काठी के कारण ‘मस्कुलर बाबा’ के नाम से भी प्रसिद्ध हो गए हैं.
परशुराम का आधुनिक रूप मान रहे लोग
आत्म प्रेम गिरि महाराज की हाइट 7 फीट है. वह केसरिया रंग के वस्त्र धारण करते हैं. इसके अलावा शरीर पर ‘रुद्राक्ष की माला’ धारण की हुई है. उनके महाकुंभ मेला में आगमन ने लोगों के बीच जिज्ञासा बढ़ा की है. कई लोग तो उन्हें भगवान परशुराम का आधुनिक रूप मान रहे हैं. परशुराम को योद्धा के रूप में पूजा जाता है और वह भगवान विष्णु के दशावतारों में से एक हैं.
30 साल पहले अपनाया सनातन धर्म
आत्म प्रेम गिरी महाराज मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं. 30 साल पहले प्रेम गिरी महाराज ने सनातन धर्म को अपनाया था. इसके बाद से ही उन्होंने सनातन के प्रचार-प्रसार में अपना जीवन समर्पित कर दिया. पहले वे शिक्षक थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पेशेवर करियर को छोड़कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू कर दी. वर्तमान में वह नेपाल में निवास करते हैं और हिन्दू धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं. वह जूना अखाड़ा के सदस्य भी हैं, जो कि हिंदू संतों का एक प्रमुख संगठन है.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
वहीं महाराज की अब सोशल मीडिया पर भी धूम मची हुई है. जिसकी वजह है कि इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने आत्म प्रेम गिरि महाराज की एक तस्वीर शेयर की. इसमें संत की प्रभावशाली कद-काठी को दिखाया गया है. इस पोस्ट को काफी ज्यादा व्यूज मिले हैं और कमेंट सेक्शन में ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से वे और भी चर्चित हो गए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







