https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में तेज बारिश और आंधी से कई जगह भारी नुकसान, कहीं गिरा रेड लाइट पोल , तो कहीं गिरे पेड़, पढ़ें

top-news
नोएडा-एनसीआर में में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक से मौसम ने करवट ले ली. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप से राहत मिली.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा-एनसीआर में  में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक से मौसम ने करवट ले ली. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप से राहत मिली. वहीं इस दौरान आसमान में अचानक से काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. इस अचानक बदले मौसम से एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. तो वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई जगहों पर नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं.


इस दौरान चल रही तेज हवाओं की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि नोएडा के डीएम चौराहे पर रेड लाइट का खंभा टूटकर गिर गया. जिसके नीचे एक चार पहिया वाहन भी दब गया. इसके साथ ही सेक्टर-20 में बिजली का खंभा गिरने से इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. जबकि सेक्टर 18 में कई जगह बड़े-बड़े पेड़ और एडवर्टाइज पोल गिर गए. शहर के कई हिस्सों में पेड़ भी तेज हवा की वजह से उखड़कर सड़कों पर गिर गए. इसकी वजह से यातायात बाधित हो गया.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी में भी एक हादसा हो गया. जहां पर बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से प्लास्टर टूटकर नीचे खड़ी एक कार पर गिरा. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन गाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा है. इस आंधी-तूफान वाली बारिश से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल नोएडा में अधिकरण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *