नोएडा पुलिस और तीन बदमाशों के बीच हुई फायरिंग, एक को लगी गोली
Noida news
- Shiv Kumar
- 18 May, 2025
Noida: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात फिर मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तीनों बदमाशो ने सेक्टर 36 में खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी की थी।
सोम बाजार कट के पास हुई मुठभेड़
सुमित शुक्ला एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सोम बाजार कट के सामने चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से स्कूटी पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया परंतु वह स्कूटी को मोड़ कर पुलिस टीम पर फायर करते हुये सेक्टर 43 जंगल की तरफ भागने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान नदीम पुत्र सलीम निवासी दया बस्ती रेलवे कॉलोनी थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली के रूप में हुई। जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी डी एल 8 एसटी 5228 बरामद हुआ है।
कार शीशा तोड़कर की थी चोरी
गिरफ्तार आरोपी 15 मई को शाम के समय सेक्टर 36 के एक मकान के सामने से खडी एंडेवर गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखें पर्स से ₹4000 तथा आधार कार्ड व अन्य सामान चोरी किया गया था। जिसमे से 2000 रूपये, एक आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांबिंग के दौरान दो और बदमाशों को क्या गिरफ्तार
एडीसीपी ने बताया कि कांबिंग के दौरान नदीम के दो अन्य सह आरोपी आकाश उर्फ टमाटर उर्फ लाला पुत्र केत सिंह तथा आशीष पुत्र सीताराम निवासी दया बस्ती रेलवे कॉलोनी, सराय रोहिल्ला, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। नदीम के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के केस दर्ज है। है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







