https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शराब तस्करों के खिलाफ नोएडा में चल रहा विशेष अभियान, तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त

top-news
शराब तस्करों के खिलाफ नोएडा में चल रहा विशेष अभियान, तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध शराब की खरीद ब्रिकी पर लगाम लगाने के लिए डीएम के आदेश पर आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत पिछले दो दिनों में तीन अलग-अलग जगहों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किए गए हैं.

सेक्टर- 27 से एक गिरफ्तार

19 मई को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर- 20 में स्थित गली नंबर- 2, सेक्टर- 27 ग्राम अट्टा के पास से संदीप कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से रॉयल स्टैग विदेशी शराब ब्रांड के 180 एमएल के 16 बोतल बरामद और 500 एमएल के 15 केन टू वर्ग ब्रांड के बीयर बरामद किए गए हैं. इसे दिल्ली में बेचने की कोशिश की जा रही थी. आबकारी विभाग की ओर से संदीप के खिलाफ सेक्टर- 20 थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हरियाणा में अवैध रूप से शराब बेचने की कोशिश

18 मई को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना फेज- 1 में स्थित एजी एनवायरो कंपनी के पास से सूरज निषाद को गिरफ्तार किया गया है. सूरज इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब ब्रांड के 375 एमएल के 51 बोतल विदेशी शराब हरियाणा राज्य में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इस मामले में उसके खिलाफ फेज-1 थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कैटरीना को बेटने की थी तैयारी

18 मई को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 एव थाना दनकौर की संयुक्त टीम द्वारा थाना दनकौर से सलमान उर्फ हंडिया को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 200 एमएल के 37 बोतल कैटरीना देशी शराब उत्तर प्रदेश मार्का बरामद किया गया है. सलमान अवैध रूप से शराब बेचते हुए गिरफ्तार हुआ है. सलमान के खिलाफ दनकौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *