https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गर्मी में जरूरी न हो तो घर से न निकलें, अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, डॉक्टर ने दी ये सलाह

top-news
गर्मी में जरूरी न हो तो घर से न निकलें, अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या, डॉक्टर ने दी ये सलाह
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में भीषण गर्मी का सितम जारी है. गर्मी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. उल्टी, दस्त और पेट में दर्द के मरीज ज्यादा संख्या में जिला हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. दवा लेने के लिए मरीजों की लंबी लगी लाइन लग रही है. हर दिन हजारों की संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.

हजारों की संख्या में पहुंच रहे मरीज

नोएडा के सेक्टर-39 में गर्मी के कारण आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. रोजाना लगभग अलग-अलग बीमारी के दो हज़ार से ज़्यादा मरीज पहुंच रहे हैं. सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा पानी का सेवन करें और बेवजह घर से बाहर न निकलें.

गर्मी में बढ़ जाती है मरीजों की संख्या

नोएडा की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने कहा कि यह 240 बेड का अस्पताल है, इसलिए यहां पर हमेशा बहुत ज्यादा पेशेंट आते हैं. आज मंडे का दिन है, इसलिए हो सकता है कि ओपीडी में चार हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ दिख रही है. उन्होंने कहा कि गर्मी में पेशेंट बढ़ जाते हैं, जैसे उल्टी दस्त के हो गए. फीवर, जॉन्डिस जैसे बीमारी वाले मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. जो भी हीट रिलेटेड डिजीज हैं उसके मरीजों की संख्या बढ़ जाती हैं. अभी हिट स्ट्रोक के बहुत ज्यादा मरीज नहीं आ रहे हैं.

डॉक्टर दे रहें ये सलाह

डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि अगर संभव हो तो अपने घर पर ही बैठें, बेवजह बाहर न निकलें, जिनको ड्यूटी वह अपनी ड्यूटी सुबह निकले और शाम को वापस लौटें. पूरे शरीर को कपड़े से ढककर और साथ में पानी लेकर निकालें. अगर हर दो घंटे में पानी पीते रहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *