https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; मुठभेड़ के बाद एक गिरोह के 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, दिल्ली NCR में करते थे लूट-छिनैती

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png


Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस, सीआरटी व सीडीटी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के 2 इनामी सहित 7 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.  बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई स्कोर्पियों व XUV-500 कार, आई फोन, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार व 07 अवैध तमंचे मय कारतूस बरामद हुए हैं।  गिरोह के द्वारा एनसीआर क्षेत्र में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था।

गिरफ्तार बदमाशों के कारनामे
पुलिस कमिश्रेट के मुताबिक, बरामद स्विफ्ट कार  10 फरवरी को राहुल देव चौधरी, राजन, रतन, विराट व मोहित ने एक साथ मिलकर थाना क्षेत्र सदर जिला गुरुग्राम हरियाणा से एक व्यक्ति से XUV-500 कार को लूटा था। इसके सम्बन्ध में थाना सदर जिला गुरुग्राम मुकदमा दर्ज है. 9 मई को आरोपी राहुल देव चौधरी, रतन, मोहित, राजन ने एक साथ मिलकर हरियाणा से लूटी हुई  XUV-500 कार की नम्बर प्लेट बदल कर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति को असलाह दिखाकर  आईफोन को लूटा था, जिसके सम्बन्ध में  मुकदमा दर्ज है। इसी तरह 6 मार्च को राहुल देव चौधऱी, राजन व संजय उपाध्याय ने बिसरख क्षेत्रांतर्गत स्कूल के पास से एक महिला से चैन स्नैचिंग की थी। 28 अप्रैल को राहुल देव चौधरी व राजन ने एक साथ मिलकर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत बीकानेर स्वीट्स हाउस के पास से एक व्यक्ति से चैन स्नैचिंग की थी.  इसी तरह 8 अप्रैल को राजन ने अपने साथी आमिर उर्फ चिप्पड उर्फ अन्नू के साथ मिलकर थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत 14TH एवेन्यू गौर सिटी के पास से एक महिला से चैन छीनी थी. यह गिरोह अन्तर्राज्यीय गिरोह है, इनके विरूद्ध दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, मुरादाबाद आदि में हत्या, लूट, डकैती, चार पहिया वाहन चोरी  व चैन लूटने के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. 

500 सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाला
पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं के सफल अनावरण करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता एवं घटना स्थल के आस-पास व आने-जाने वाले सम्भावित रास्ते में लगे करीब 500 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया. जिसमें आरोपियों की शिनाख्त की गई. इसके बाद प्रकाश में आये व पूर्व की घटनाओं में फरार चल रहे राहुल देव चौधरी व राजन के ऊपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था. 
मुखबिर की सूचना पर शुरू की चेकिंग
मीडिया सेल ने बताया कि  रविवार को थाना बिसरख पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि वाहन लूट/स्नैचिंग करने वाला गिरोह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसी घटना की फिराक में है। जिस पर बिसरख में पुलिस टीमों के द्वारा बैरियर लगाकर सघन चेकिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान प्रथम पुलिस टीम द्वारा  राहुल देव चौधरी और रतन चोपडा  को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दिनांक 09.05.2025 की रात में लूटी हुई स्कार्पियों कार, 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये। 

पुलिस की तीन टीमों ने अलग-अलग जगहों पर पकड़ा
जबकि दूसरी टीम ने  मुठभेड़ के बाद राजन सिंह  और गौरव शर्मा  को घायलवास्था में गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से हरियाणा से लूटी गयी एक कार XUV500, 02 तंमचा .315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं नकद रुपये (लूटी गयी चैन की बिक्री से) बरामद किये गये। तीसरी टीम ने विराट, भवरराम,  मोहित (घायल)  को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर व 02 तंमचा .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस तथा 01 तमंचा .12 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस तथा थाना बिसरख क्षेत्र से लूटी गई स्कोर्पियों के चालक से लूटा गया मोबाइल आई फोन बरामद किया गया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *