https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में 45 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों GST अधिकारी गिरफ्तार, बिजनेसमैन से सेटलमेंट के नाम पर मांगे थे पैसे

top-news
Noida
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में GST विभाग का एक बड़े अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से सरकारी महकमें में हड़कंप मच गया है। यह मामला पूरे नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
दरअसल, नोएडा के जीएसटी कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह को 45,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों 19 मई  को सतर्कता अधिष्ठान मेरठ की टीम ने गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम सल्लापुर नोएडा में वर्ष 2016 से “रामटेक” नाम की फर्म चला रहा है, जो कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करती है। फर्म का जीएसटी पंजीकरण भी वर्ष 2016 में कराया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से 2016-17 और 2017-18 के लिए GST रिटर्न दाखिल नहीं हो पाया था, जिससे ₹4,55,840 का कर बकाया हो गया था।
समाधान के नाम पर मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता ने जब जीएसटी कार्यालय से संपर्क किया तो अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि फर्म की सेटेलमेंट प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 45 हजार रुपये देने होंगे। इसके साथ धमकी भी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो पूरा टैक्स जमा करना पड़ेगा और कोई राहत नहीं मिलेगी।

सतर्कता विभाग ने की योजना बनाकर कार्रवाई
शिकायतकर्ता की शिकायत मिलने पर मेरठ सेक्टर की सतर्कता टीम ने योजना बनाकर सोमवार को  नोएडा पहुंची. तय योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने जैसे ही 45,000 रुपये सतेंद्र बहादुर सिंह को दिया मौके पर मौजूद टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पाया गया कि अधिकारी ने रिश्वत की रकम शिकायतकर्ता से गौतमबुद्धनगर के एक बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा था। इस खाते से जुड़े ट्रांजैक्शन डिटेल्स और रिकॉर्ड भी सतर्कता टीम ने जब्त कर लिए हैं।  सतेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *