UP से पाकिस्तानी जासूस को ATS ने दबोचा, अब पत्नी ने बताई शहजाद की असली सच्चाई

- Rishabh Chhabra
- 19 May, 2025
उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने मुरादाबाद से एक शख्स को जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शहजाद नाम के युवक के रूप में हुई है, जिस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारत में जासूसी करने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार, शहजाद के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं और पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
पत्नी का बचाव: ‘वो कपड़े का कारोबारी था’
इस गिरफ्तारी के बाद शहजाद की पत्नी रजिया सामने आई हैं. रामपुर की रहने वाली रजिया ने अपने पति पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि शहजाद कभी जासूसी कर ही नहीं सकता. वह एक कपड़े का व्यापारी था और जब काम नहीं चलता था तो ठेले पर फल-फ्रूट भी बेच लिया करता था.
पाकिस्तान यात्रा पर सफाई: ‘लाहौर से सूट लाकर बेचते थे’
शहजाद की पाकिस्तान यात्रा पर भी सवाल उठे हैं. लेकिन पत्नी रजिया ने इन यात्राओं को व्यापारिक कारणों से जोड़ा है. उनका कहना है कि शहजाद साल में एक या दो बार पाकिस्तान जाता था और वहां से लाहौर के सूट लाकर भारत में बेचा करता था. उन्होंने साफ किया कि इस यात्रा में शहजाद अकेले ही जाया करता था और किसी से कोई संदिग्ध मुलाकात नहीं होती थी.
गिरफ्तारी पर सवाल: ‘हम नहीं जानते क्या हुआ’
शहजाद की पत्नी ने बताया कि उन्हें गिरफ्तारी की खबर से काफी हैरानी हुई है. उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता क्या कुछ हुआ है. मेरे पति के साथ बहुत जुल्म हो रहा है. लोग उन्हें बिना सबूत के दोषी ठहरा रहे हैं.” रजिया का कहना है कि उनके पति का ISI से कोई लेना-देना नहीं है और तमाम लगाए गए आरोप झूठे हैं.
जांच जारी, एटीएस के पास कई सुराग
हालांकि एटीएस की जांच अभी जारी है और सूत्रों के मुताबिक, शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कई बार गया है. जांच एजेंसियां उसकी यात्राओं और संपर्कों की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हैं. अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी
जहां एक ओर सुरक्षा एजेंसियां आरोपों की गहराई से जांच कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर परिवार अपने प्रियजन को निर्दोष साबित करने की कोशिश में जुटा है. यह मामला अब कानूनी और खुफिया जांच के दायरे में है, और सच्चाई समय के साथ सामने आ सकेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *