Mahakumbh में एक मैसेज आते ही अखाड़े को छोड़कर गए IITian बाबा, पढ़ें क्या कुछ हुआ अचानक

- Nownoida editor3
- 17 Jan, 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक अप्रत्याशित घटना सामने आई है. श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रतिष्ठित संत, इंजीनियर बाबा अभय सिंह, ने महाकुंभ छोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार, वे अज्ञात स्थान पर चले गए हैं.
मीडिया की सुर्खियों में बने रहने से बढ़ा तनाव
इंजीनियर बाबा के नाम से मशहूर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के बाबा अभय सिंह IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. अभय सिंह अपने पहले के जीवन में जॉब भी करते थे जहां उनकी अच्छी खासी सैलरी भी थी. लेकिन उनका झुकाव अध्यात्म की ओर हो गया. जिसके बाद उन्होंने सन्यास ले लिया. बाबा अभय सिंह के महाकुंभ में शामिल होने से वे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. इंजीनियर बाबा हाल के दिनों में लगातार मीडिया के ध्यान का केंद्र बने हुए थे और उनके इंटरव्यू बड़े पैमाने पर चर्चा में थे. लेकिन जूना अखाड़ा के करीबी सूत्रों का कहना है कि मीडिया से बढ़ती बातचीत और दबाव के कारण बाबा तनावग्रस्त हो गए थे.
जूना अखाड़ा में हलचल
जूना अखाड़ा के संतों और अनुयायियों में उनके इस कदम को लेकर चिंता और चर्चा का माहौल है. अखाड़ा परिषद के वरिष्ठ संतों ने कहा कि बाबा के अचानक इस प्रकार से चले जाने का कारण समझने का प्रयास किया जा रहा है.
अज्ञात स्थान पर जाने के कारण पर सस्पेंस
इंजीनियर बाबा ने अपने इस कदम को लेकर किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. माना जा रहा है कि उन्होंने मानसिक शांति के लिए कुछ समय के लिए एकांतवास का फैसला किया है.
महाकुंभ में चर्चा का विषय
महाकुंभ में इस घटना के बाद से संत समाज और श्रद्धालुओं में उनकी वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में इस तरह के घटनाक्रम दुर्लभ हैं, जो स्वाभाविक रूप से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *