यूपी में नागलोक; घर के अंदर बने बेसमेंट में सांपों का बसेरा, झुंड में फन फैलाए देख ग्रामीणों के उड़ होश
निजी आवास के बेसमेंट चेंबर में सांपों की झुंड को देख दहशत का माहौल।
- Shiv Kumar
- 20 May, 2025
यूपी के जनपद महराजगंज में 'नागलोक' का पता चला है। दरअसल, सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदीडाली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के बेसमेंट में दर्जनों सांपों का झुंड दिखाई दिया। घर के अंदर बने इस बेसमेंट चेंबर में सांपों के इस अचानक प्रकट होने से पूरे गांव में दहशत और कौतूहल का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मकान मालिक किसी मरम्मत के कार्य के दौरान बेसमेंट की सफाई करवा रहे थे, तभी मजदूरों की नजर सांपों के झुंड पर पड़ी। एक साथ इतने सांपों को देखकर मजदूरों ने काम रोक दिया और शोर मचा दिया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने सांपो का वीडियो बनाया है, जो काफी डरावना है। वीडियो में दिख रहा है कि सांपो का झुंड एक साथ है और फन फैलाकर इधर-उधर जाने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया सूचना, पहुंची टीम रेस्क्यू में जुटी
घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। विशेषज्ञों की मानें तो यह संभव है कि गर्मी से बचने के लिए सांपों ने बेसमेंट को अपना ठिकाना बना लिया हो। रेस्क्यू टीम के अनुसार, अब तक दर्जनों सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा चुका है और उन्हें जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल घर के अन्य हिस्सों की भी जांच की जा रही है कि कहीं और सांप तो नहीं छिपे हैं। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत तो है ही, लेकिन साथ ही इसे लेकर उत्सुकता भी है। लोग दूर-दूर से मौके पर पहुंच रहे हैं और यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







