https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में प्राइवेट बस संचालकों की गुंडागर्दी; सरकारी बस के कंडक्टर को बस अड्डे पर लात-घूसों से पीटा, VIDEO वायरल

top-news
सेक्टर 37 में सवारी लेने पर यूपी परिवहन विभाग के परिचालक से मारपीट
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में प्राइवेट बस संचालकों की गुंडागर्दी सामने आई है। प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर  ने सेक्टर-37 बस स्टैंड पर अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस के कंडक्टर के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं कंडक्टर के कपड़े भी फाड़ दिए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक मिनट 24 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सेक्टर-39 थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-37 बस स्टैंड पर रविवार को अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस के कंडक्टर योगेश की प्राइवेट बस ड्राइवर मोहित और उसके साथी दीपक सिरोही से सवारी बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मोहित और दीपक ने सरेराह परिचालक योगेश को लात और घूसों से पीट रहे हैं। बस स्टैंड पर खड़े अन्य लोग दोनों आरोपियों को समझाते रहे पर वे नहीं माने। दोनों कंडक्टर को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यूजर ने वीडियो  नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बस ड्राइवर को पुलिस की गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दीपक चौधरी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अलीगढ़ निवासी मोहित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं, मारपीट के दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ था। जिससे उधर से गुजर रहे लोगों को परेशानी हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को रास्ते से हटाया और यातायात सामान्य किया। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *