तहसीलदार के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, कहा- आन बान शान से खेलेगा तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, शनिवार तक का दिया अल्टीमेटम
- Sajid Ali
- 20 May, 2025
Noida: मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने तहसीलदार स्याना अजय कुमार
के खिलाफ तहसील स्याना में धरना प्रदर्शन किया. इससे पहले हजारों किसान स्याना
स्थित गढ़ स्टैंड स्क्रैप गोदाम पर इकट्ठा हुए. करीब 400 ट्रैक्टर सहित सभी किसान
बुगरासी अड्डा और चांदपुर चुंगी होते हुए जुलूस के रूप में तहसील पहुंचे और धरना
प्रदर्शन किया.
पहली कोशिश में वार्ता विफल
गुस्साए किसानों ने पूरी तहसील को ट्रैक्टरों से खचाखच भर दिया और थाने के बाहर भी दूर-दूर तक जाम जैसी स्थिति स्याना में लग चुकी थी. इतना ही नहीं किसानों ने तहसील की गैलरी में भी ट्रैक्टरों को चढ़ा दिया. वार्ता को पहुंचे एसडीएम गजेंद्र सिंह, डीएसपी प्रखर पांडे, नायब तहसीलदार मुन्नेलाल, कोतवाल वाई डी शर्मा, एसडीओ बिजली स्याना आदि अधिकारियों की किसानों ने बात सुनने से इनकार कर दिया और तहसीलदार को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे और उसके कार्यों के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को जारी रखा, जिसके चलते वार्ता विफल रही और अधिकारी मौके से चले गए.
एसडीएम ने तहसीलदार को लगाई फटकार
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने दोबारा सात किसानों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने
के उपरांत स्वयं भी अफसोस जाहिर करते हुए तहसीलदार को हड़काते हुए तहसीलदार के
कार्यों को गलत माना और खानपुर नगर की जो जमीन भू माफिया से साथ गांठ कर उनका
कब्जा कर दिया था उस जमीन को वापस देने के निर्णय पर किसान शांत हुए और तहसीलदार
ने भी धरने में अफसोस जाहिर करते हुए दोबारा गलती न करने की बात कही.
तंग आए तो जंग आए
तहसीलदार ने कहा कि किसान देवता होता है मैं कभी भी किसानों को गलत नहीं बोलूंगा और किसान की जमीन को दोबारा दिलवाकर कब्जा करवा दूंगा. सभी किसानों ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए तहसीलदार को माफ कर दिया. युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य के नेतृत्व में हजारों किसानों ने तहसील का घेराव करते हुए चेतावनी दी कि यदि कोई भी अधिकारी किसानों की आन बान शान से खेलेगा उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. तंग आए तो जंग आए अगर शनिवार तक वह जमीन किसान को वापस नहीं मिलती है तो उसके बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा जो की ऐतिहासिक होगा.
प्रदर्शन में शामिल हुए ये किसान
जिला प्रभारी चौधरी गुड्डू प्रधान, तहसील अध्यक्ष यशपाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष बीबी नगर आलोक राठी, इस्तकार चौधरी व्यापार प्रकोष्ठ जिला
अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष
इरफान पहलवान, युवा नेता कपीस
त्यागी, रिजवान चौधरी
खुर्जा, दीपक शर्मा, सावेज खान, राकेश वकील साहब, के प्रसाद सैनी, शिवम चौहान, संजू नरसेना, नासिर प्रधान, अमित विधूड़ी, अंकुर त्यागी, इस्तखार खानपुर, राजू, जीतू, परवेज खान, पंडित हीरालाल शर्मा, चौधरी जगबीर सिंह, संसार सिंह, मोहित राघव, मुनिराज त्यागी, विजय शर्मा, साजन गूंगा, ठाकुर केपी सिंह, ठाकुर योगेंद्र राघव, दुष्यंत राघव, कैफ, तौकीर खान, मुदस्सर खान, शाहनवाज खान, आदि सैकड़ो किसान शामिल रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







