Ghaziabad: लोनी में सलमान की दबंगई...गर्लफ्रेंड को पीटने से शुरू हुआ विवाद, होटल कर्मचारी की पिटाई तक पहुंचा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है
- Rishabh Chhabra
- 20 May, 2025
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सलमान नाम के युवक ने दो महिलाओं और अपने साथियों के साथ मिलकर एक होटल कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला लोनी बॉर्डर क्षेत्र स्थित "यूएस होटल" का है। होटल मालिक उज्जवल के अनुसार, रविवार को दिल्ली के बदरपुर निवासी सलमान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल आया था। होटल से निकलते समय सलमान ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। यह देखकर होटल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया और दोनों को समझा-बुझाकर वहां से रवाना कर दिया।
बदले की नीयत से लौटा सलमान
सोमवार देर शाम सलमान दो महिलाओं और चार अन्य युवकों के साथ दोबारा होटल पहुंचा। होटल में कर्मचारी गौरव आराम कर रहा था। तभी एक महिला ने अचानक गौरव को थप्पड़ मार दिया। गौरव कुछ समझ पाता, इससे पहले महिला ने उसकी बाजू पकड़कर खींचा और लात मारी। इसके बाद अन्य युवकों ने भी गौरव पर थप्पड़ों और लातों से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसे गालियां भी दीं।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक महिला सबसे पहले हमला करती है और फिर अन्य युवक मिलकर कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई करते हैं। मारपीट के बाद आरोपियों ने होटल के फ्रिज से पानी पिया और वहां से निकलने लगे।
लूटपाट का भी आरोप
होटल मालिक उज्जवल के अनुसार, पिटाई के दौरान वहां मौजूद "रुबीना" नाम की महिला ने गौरव की जेब से 1800 रुपये भी निकाल लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों के पास चाकू और उस्तरा भी थे, जिससे उन्होंने होटल कर्मचारियों को धमकाया और बाहर खींचने की कोशिश की।
7 आरोपी पर शिकायत दर्ज
पीड़ित गौरव ने सोमवार रात लोनी बॉर्डर थाने में सातों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर में मारपीट, जानलेवा हमला और लूट की धाराएं लगाई गई हैं। उज्जवल ने बताया कि सलमान और उसके साथ आए युवकों ने होटल के अन्य कर्मचारियों को भी धमकी दी है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया, आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
http://boyarka-Inform.com/
I simply couldn't leave your web site before suggesting thgat I really loved the standard information a person supply in your guests? Is gonna be again ceaselessly in order to inspect new posts http://boyarka-Inform.com/







