NOW NOIDA की खबर का असर, प्राधिकरण ने ईकोटेक 3 की गलियों में लगा कचरे का अंबार हटवाया
- Shiv Kumar
- 21 May, 2025
Noida: उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में जितनी तेजी से विकास हो रहा है, वैसे ही समस्याएं भी बढ़ रही हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज भी कई जगहों पर गंदगी के अंबार देखने को मिलते हैं। जिससे न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी होती है बल्कि शहर की साफ-सुथरी छवि धूमिल होती है। नोएडा शहर को को कूड़ा मुक्त कराने के लिए NOW Noida की टीम ने अभियान शुरू किया है। जिसके तहत हमारी टीम ऐसे स्थानों को दिखाएगी, जहां प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण कचरे का अंबार लग रहा है।
18 मई को नाऊ नोएडा ने उठाया था मुद्दा
तीन दिन पहले यानी 18 मई को Now Noida की टीम ने दिखाया था कि इकोटेक तीन की गलियों में सूखा कूड़ा फैला हुआ है, जिससे आग लगने की संभावना है। इस खबर का नोएडा प्राधिकरण ने संज्ञान ले लिया है। प्राधिकरण की सफाई कर्मचारी गाड़ी और उपकरण लेकर इकोटेक तीन में पहुंचे। सड़क किनारे फैले कूड़े-करकट को क्रेन की मदद से उठाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सूखा कूड़ा होने की वजह से आग लगने का खतरा बना हुआ था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







