डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक बसें जब्त, 50 बसों के काटे गए चालान
- Sajid Ali
- 21 May, 2025
Noida: शहर में चल रही डग्गामार बसों पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की
कार्रवाई लगातार चल रही है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही शुरू
की गई. नियमों को ताक पर रख कर यात्रियों की जान खतरे में डालने और बिना परमिट के
बसों का संचालन करने वालों पर कार्रवाई हो रही है.
50 बसों के चालान
बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया.
दो घंटे के अभियान में एक दर्जन से ज्यादा बसों को सीज किया गया. नियमों के उल्लंघन
करने पर 50 से अधिक बसों
के चालान काटे गए. सेक्टर 37 चौकी के पास बसों को गलत तरीके से खड़ी करने वाले लोगों पर
कार्रवाई की गई. दिल्ली से नोएडा में अधिक संख्या में डग्गामार बसे एंट्री करती
हैं. नियमों के विपरीत चलने वाली बसों पर एक्शन हो रहा है. बॉर्डर पर ही बसों को
चेक किया जा रहा है.
कई बसें जब्त
नोएडा के डीसीपी लखन यादव ने कहा कि बॉटेनिकल गार्डन के आस पास से चलकर बसे
अगल-अलग शहरों में जाती हैं. हमे ये शिकायत मिली थी कि यहां से डग्गामार बसों का
संचालन भी कभी कभार किया जा रहा है. उसके संबंध में ट्रैफिक पुलिस की एक टीम बनाकर
अभियान चलाया जिसमें जिसमें एक दर्जन से ज्यादा बसें दो घंटे के अंदर सीज की जा
चुकी हैं. ना सिर्फ डग्गामार बसें बल्कि ओवर लोडिंग और ट्रैफिक नियमों का पालन न
करना, अवैध रूप से कहीं भी बस
स्टैंड तैयार कर लेना. इस तरीके बसों के परिचालन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही
है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डग्गामार बसों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
डीसीपी ने कहा कि डग्गामार बसें जो जहां तहां रुक जा रही है उनके खिलाफ लगातार
चालान करते हैं. वहीं, इनके संचालकों को पत्र
भी लिखा गया है. दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. इस प्रकार से कई स्तर से
कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







