गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, जानें रूट डायवर्जन
- Amit Mishra
- 18 Jan, 2025
Noida: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस परेड और परेड के दिन नोएडा
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत मालवाहक वाहनों के
दिल्ली प्रवेश पर प्रतिबंध 22 जनवरी की रात 10:00 बजे से 23 जनवरी को कार्यक्रम
समाप्ति तक लागू रहेगा। इसी तरह 25 जनवरी रात 10 बजे से 26 जनवरी कार्यक्रम
समाप्ति तक बड़े वाहनों का प्रेवश प्रतिबंध रहेगा।
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह ने बताया कि
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समाप्ति तक गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश कर दूसरे
राज्य जाने वाले मालवाहक भारी, मध्यम व हल्के
वाहनों को दिल्ली में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों का
डायवर्जन भी किया जा सकता है। डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को बिना किसी
रुकावट के सकुशल गंतव्य तक भेजा जाएगा। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों
का उपयोग करें।
चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन
यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे
होकर ओर जा सकेंगे. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन टोल प्लाजा से यू-टर्न
लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग
करें. कालिन्दी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले
वाहनों को यमुना नदी से पूर्व अंडरपास तिराहे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे
होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा
कट, रबुपुरा सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, पुस्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते
हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपनी मंजिल की ओर जा सकेंगे। यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को
जीरो प्वाइंट से परीचौक होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य
की ओर जा सकेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







