https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एयरपोर्ट से सेक्टर- 17 तक 38 किलोमीटर तक बनेगी ग्रीन बेल्ट, वॉकिंग ट्रैक, खेल मैदान के साथ भी होगा बहुत कुछ, जानिए क्या है खास

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे 37 किलोमीटर तक ग्रीन बेल्ट बनेगी. ग्रीन बेल्ट की चौड़ाई 100 मीटर होगी. से विकसित करने का जिम्मा यीडा के पास है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर सेक्टर- 17 तक ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए टेंडर किया जाएगा. इस पर करीब 700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसका मकदस हरियाली को बढ़ाकर पर्यावरण को बचाना है.

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र

म्यूजिकल फाउंटेन, म्यूरल्स और कई तरह के पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं को ग्रीन बेल्ट में विकसित किया जाना है. इससे न सिर्फ इलाके की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे. बता दें कि जेवर से ग्रेटर नोएडा तक 38 किलोमीटर तक 60 मीटर चौड़ी सड़क बनाई गई है. डॉक्टरों की सड़कों से इसकी कनेक्टिविटी है. ग्रीन बनाने के लिए प्राधिकरण ने सौ मीटर चौड़ी जमीन रिजर्व रखी है.

विश्वस्तरीय लैंडस्केप डिजाइन

यहां पर अगल-अलग प्रजातियों के देसी-विदेशी पौधे लगाए जाएंगे. यह स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए मनोरंजक का एक साधन बनेगा. यहां पर हरियाली को विश्वस्तरीय लैंडस्केप डिजाइन के साथ बढ़ाया जाएगा. सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइट्स, बारिश के पानी को बचाने की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, जैविक खाद उत्पादन इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी.

ग्लोबल टेंडर के जरिए होगा कंपनी का चयन

परिवारों और बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल के मैदान, ओपन एयर थियेटर, पिकनिक स्पॉट जैसी सुविधा भी विकसित किए जाएंगे. वहीं, साइकलिंग और वॉकिंग के लिए ट्रैक भी बनाए जाएंगे. ग्रीन बेल्ट में होने वाले सभी काम ग्लोबल टेंडर के जरिए होंगे. कंपनी के चयन से पहले आरएफपी तैयार की जा रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *