https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

23 की उम्र में 25 दूल्हों संग 'कांड', पढ़िए UP की लुटेरी दुल्हन की असली कहानी!

top-news
साल 2015 में एक फिल्म आई थी डॉली की डोली जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक लुटेरी दुल्हन का किरदार निभाया था ऐसा ही एक हैरान कर देना वाला मामला महराजगंज जनपद का है
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

साल 2015 में एक फिल्म आई थी डॉली की डोली जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक लुटेरी दुल्हन का किरदार निभाया था ऐसा ही एक हैरान कर देना वाला मामला महराजगंज जनपद का है जहां एक महिला ने 7 महीने में 25 शादियां की है, 24 साल की अनुराधा पासवान मूलरूप से यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम अड्डा बाजार की रहने वाली है। इस समय वह भोपाल में रह रही थी। महिला को भोपाल में गिरफ्तार किया गया। उसने फर्जी शादियां करके लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। महिला को भोपाल से राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर शिवनाथ में 2018 में अनुराधा पासवान की पहली शादी विशाल पासवान नाम के युवक से हुई थी। दोनों ने प्रेम प्रसंग में आकर भागकर शादी किए थे,इनसे दो बच्चे भी है दो साल साथ रहने के बाद अनुराधा अपने बेटी को यही अपने ससुराल छोड़कर बाहर चली गई और अपना एक गिरोह तैयार किया जिसमें करीब आधा दर्जन लोग काम करते थे ये लोग शादियों के लिए एक ऑनलाइन एप्स चलाते थे और भोले - भाले लोगो को अपने जाल में फंसाकर उनके घर के जेवरात समेत नगदी अनुराधा के जरिए लेकर फरार हो जाते थे।

2- 3 मई, 2025 को राजस्थान के मानटाउन में रहने वाले विष्णु शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने FIR में लिखवाया कि उसे खंडवा में रहने वाले सुनीता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया। दोनों ने भोपाल में रहने वाली अनुराधा का फोटो दिखाया। इसके बाद सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए 2 लाख रुपए लेकर मेरी और अनुराधा की शादी करा दी। शादी के महज 3 दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर भाग गई। पीड़ित ने बताया कि वह ठेला लगाते हैं। उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर शादी की थी। उन्होंने मोबाइल भी उधार लिया था, जिसे भी लेकर अनुराधा भाग गई थी।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गैंग से संपर्क किया। टीम के एक सिपाही को अविवाहित बताकर फर्जी शादी कराने की योजना बनाई गई, इसी दौरान एजेंट की दिखाई गई तस्वीरों में फरार अनुराधा की पहचान हुई। टीम ने भोपाल के कालापीपल स्थित पन्नाखेड़ी गांव में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया। अनुराधा हाल ही में एक और फर्जी शादी की थी और भोपाल में रह रही थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *