Greno West में लोगों की मांग को प्राधिकरण ने दी तरजीह, अब बनेगा 5 एकड़ में करोड़ों की लागत से श्मशान घाट, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेनो वेस्ट में बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में श्मशान घाट बनाया जाएगा. जो कि ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों के लिए होगा.
- Rishabh Chhabra
- 21 May, 2025
ग्रेनो वेस्ट में बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में श्मशान घाट बनाया जाएगा. जो कि ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों के लिए होगा. अभी अंतिम निवास नहीं होने की वजह से निवासियों को नोएडा के सेक्टर-94 जाना पड़ता है. लंबे समय से ग्रेनो वेस्ट के विभिन्न संगठन व निवासी श्मशान घाट बनाने की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने प्राधिकरण स्तर पर ग्रेनो वेस्ट के लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाकर समाधान करा दिया है.
लगातार श्मशान घाट बनाने को लेकर उठ रही थी मांग
आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट में 100 से अधिक सोसाइटियां हैं. जहां पर हाल के समय दो लाख से अधिक लोग रह रहे हैं. भविष्य में यह संख्या 10 लाख से ऊपर चली जाएगी, लेकिन इन लोगों के लिए वहां पर श्मशान घाट की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मास्टर प्लान में भी इसकी व्यवस्था नहीं की थी. जिसके चलते लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए नोएडा के सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास स्थान पर जाना पड़ता है. लोगों की परेशानी को देखकर स्थानीय निवासी व विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठन लगातार प्राधिकरण व जन प्रतिनिधियों से श्मशान घाट बनवाने की मांग उठा रहे थे.
प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट में श्मशान घाट बनाने को दी मंजूरी
जिसके बाद अब प्राधिकरण ने ग्रेनो वेस्ट में श्मशान घाट बनाने को मंजूरी दे दी है. बुधवार को प्राधिकरण के अफसरों ने बिसरख गांव के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में जमीन चिन्हित भी कर दी है. अफसरों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिसरख के पास हिंडन नदी पर नया पुल बनाया गया था. उसी के पास डूब क्षेत्र में 5 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. जिस पर 13.50 करोड़ की लागत से श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएगा. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और दिसंबर तक निर्माण पूरा हो जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







