https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में एक बार फिर मौसम ने ली करवट, तेज आंधी-तूफान और बारिश ने लोगों को दी राहत, किसानों को हुआ नुकसान

top-news
नोएडा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. तेज आंधी तूफान ने अचानक से मौसम का मिजाज बदल दिया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. तेज आंधी तूफान ने अचानक से मौसम का मिजाज बदल दिया है. आंधी और बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों ने लू और तपती गर्मी से राहत पाई है. तो वहीं ये आंधी और बारिश किसानों पर कहर बन कर बरसी है. तूफ़ान के चलते कई पेड़ गिर गए जिससे आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है.  


इतना ही नहीं आसमान में छाई धुंध के चलते सड़क पर चलते हुए यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. तो कई जगहों पर जर्जर पोल गिर गए हैं. इस आंधी और बारिश पेड़ों के गिरने के कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है. 

ये हाल केवल नोएडा का नहीं है बल्कि यूपी के लगभग 36 जिलों का यही हाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कहीं पर तो भीषण गर्मी लोगों को जला रही है. तो वहीं आंधी और बारिश ने राहत देने के साथ ही लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *