https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Hamirpur: विदाई के 24 घंटे बाद दुल्हन जीजा संग फरार: हमीरपुर में शादी के बाद मचा हड़कंप

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाल ही में एक युवक की शादी जलालपुर थाना क्षेत्र की युवती से 17 मई को संपन्न हुई थी. 18 मई को दुल्हन की पारंपरिक रस्मों के साथ ससुराल में विदाई हुई. लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि अगला दिन सबकी ज़िंदगी बदल देगा.

रस्मों के बीच रची गई थी भागने की साजिश?

18 और 19 मई को दुल्हन के स्वागत में घर में रस्मों और पूजा-पाठ का आयोजन हुआ. सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था. लेकिन 19 मई की रात दूल्हा जब अपनी दुल्हन के लिए पान लेने निकला, उसी समय दुल्हन ने अपने जीजा को फोन कर बुला लिया. जीजा दो अज्ञात साथियों के साथ कार से पहुंचा और मौका पाकर दुल्हन को लेकर फरार हो गया.

परिजनों ने किया पीछा, लेकिन हाथ न आई दुल्हन

दुल्हन को इस तरह घर से निकलते देख परिजनों और शादी में आए मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों ने कार का पीछा भी किया, लेकिन दुल्हन और उसका जीजा किसी के हाथ नहीं लगे. इस घटना से दूल्हे का परिवार सदमे में है.

गहनों और नगदी के साथ भागने का आरोप

दूल्हे के पिता ने बिवांर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि दुल्हन शादी के समय करीब पांच लाख रुपये के गहने पहने हुई थी और उन्हें लेकर वह फरार हो गई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दुल्हन को उसके जीजा के घर से बरामद कर थाने ले आई.

दहेज तानों और मारपीट का लगाया आरोप

पुलिस पूछताछ में दुल्हन ने चौंकाने वाला दावा किया. उसने कहा कि ससुराल में उसे कम दहेज लाने के ताने दिए गए और उसके साथ मारपीट भी की गई. इसी कारण उसने घर छोड़ने का फैसला किया. पुलिस ने उसे उसकी बड़ी बहन के सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस कर रही है दोनों पक्षों से पूछताछ

बिवांर थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी जीजा से फोन पर संपर्क किया गया है और उसे थाने बुलाया गया है. मामले की गहराई से जांच के लिए दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत की जाएगी. पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *