https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में आंधी-तूफान का कहर, सोसाइटी में रेलिंग गिरने से नानी और नातिन की मौत

top-news
ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में तूफान के कारण रेलिंग गिरने से महिला और बच्ची की मौत हो गई।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा में देर रात आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी-तूफान के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली के पोल गिर गए। सड़क पर पेड़ और बिजली पोल गिरने से आवागमन बाधित हुआ। वहीं, ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में तूफान के कारण रेलिंग गिरने से महिला और बच्ची की मौत हो गई।

मिगसन अल्टीमो सोसायटी में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसन अल्टीमो सोसायटी परिसर में 50 साल की महिला 2 साल की बच्ची को लेकर घूम रही थी। तभी अचानक तूफान चला और बिल्डिंग में लगी रेलिंग टूटकर महिला और बच्ची के ऊपर गिर पड़ा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से सोसायटी में मचा हड़कंप गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।

बेटी-दामाद के घर आई थी महिला
पुलिस ने बताया कि 21 मई को रात्रि में 112 के माध्यम से सूचना मिली कि आंधी तूफान में एक महिला के ऊपर रेलिंग गिर जाने से मृत्यु हो गई है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला  सुनीता पत्नी मिथलेश (50)  अपनी बेटी-दामाद जितेंद्र के पास आई थीं। जो सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसन अल्टीमो ओमिक्रोन 3 फ्लैट नंबर 603 में रहती हैं। सुनीता देर रात को 2 साल की नातिन को लेकर  सोसायटी में घूम रही थीं, तभी ऊपर किसी मंजिल से रेलिंग का जाल गिरा,जिससे उनकी मृत्यु हो गई है। वहीं, बच्ची को गंभीर चोट आई थी , जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

दादरी में पेड़ गिरने से शिक्षक की मौत
वहीं, जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी परिसर में घर के पास खड़े शिक्षक रामकिशन पर पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एनटीपीसी परिसर में स्थित डीएवी स्कूल में शिक्षक थे। इसके अलावा काफी गाड़ियों पर पेड़ गिरे हैं, जिसमें कारण कई लोग घायल हुए हैं। एनटीपीसी दादरी के गेट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को भी आंधी में काफी नुकसान पहुंचा है।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *