यमुना एक्सप्रेस पर हादसा, मॉर्निंग वाक पर निकले दंपती को वाहन ने रौंदा, पत्नी की मौत
- Nownoida editor1
- 22 May, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा हो गया. रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर टहलने निकले एक पति-पत्नी को वाहन ने कुचल दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, पत्नी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुनहरी देवी को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पचास वर्षीय तेजपाल के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।
निलौनी गांव के समीप हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रबूपुरा के निलौनी निवासी तेजपाल (50) अपनी पत्नी सुनहरी देवी के साथ बुधवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर टहलने के लिए गए थे। इसी दौरान निलौनी गांव के समीप यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर पैट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से परिजनों ने दोनों को कासना स्थित जिस्म अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तेजपाल को मृत घोषित कर दिया। सब इंस्पेक्टर हरेंद्र मलिक ने बताया कि दुर्घटना में घायल सुनहरी देवी की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद एक बोलेरो हादसे वाली तरफ से जाती हुई बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है जल्द बोलेरो की तलाश कर ली जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







