https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बीकानेर से पीएम मोदी की पाक को दो टूक, कहा- 22 मिनट में लिया 22 अप्रैल का बदला, पाकिस्तान को नहीं मिलेगा पानी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bikaner: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. उन्होंने बीकानेर की जनसभा में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ तीखे शब्दों में अपना रुख स्पष्ट कर दिया. अपने भाषण में उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई का ज़िक्र करते हुए कहा कि 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए. देश के दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा है.

22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थेवो मिट्टी में मिल गए हैं. धर्म पूछकर मारे गए लोगों का हिसाब लिया गया है. पहलगाम हमला के बाद पूरा देश दुश्मन को कड़ी सबक सिखाने का संकल्प ले चुका था. सेना को खुली छूट दी गईतीनों सेनाओं ने मिलकर चक्रव्यूह रचा और 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया गया.

एटम बम की धमकी से भारत डरने वाला नहीं

पीएम मोदी कहा कि दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा. दुनिया ने देख लिया है कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या होता है. भारत अब एटम बम की धमकियों से डरने वाला नहीं है. पाकिस्तान हमेशा सीधी लड़ाई हारता रहा हैअब घुटनों पर आ गया है. ये प्रतिशोध नहींन्याय का नया स्वरूप है.

मोदी का दिमाग ठंडालहू गर्म

उन्होंने कहा कि हथियारों का घमंड करने वाले आज मलबे में दबे पड़े हैंपीएम मोदी ने कहा कि मेरे शरीर में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन लहू गर्म है. अब बात होगी तो सिर्फ Pok की होगी. पाकिस्तान को पानी नहीं मिलेगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *