Noida स्टेडियम में मिलीं नशे में इस्तेमाल होने वाली ये चीजें, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी
नोएडा स्टेडियम से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां पर एक दर्जन से अधिक सीरिंज और एंटी एलर्जिक इंजेक्शन के वायल मिले हैं.
- Rishabh Chhabra
- 22 May, 2025
नोएडा स्टेडियम से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां पर एक दर्जन से अधिक सीरिंज और एंटी एलर्जिक इंजेक्शन के वायल मिले हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि इनका इस्तेमाल नशे के लिए किया गया होगा. इसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारी कुछ भी बोल नहीं रहे हैं.
बताया जा रहा है कि स्टेडियम के बाहर स्थित डॉली पेट्रोल पंप और क्रिकेट स्टेडियम के पीछे के हिस्से में फेनिरामाइन इंजेक्शन के वायल मिले है. इसी के आसपास सीरिंज भी फेंकी हुई मिलीं हैं. इतना ही नहीं क्रिकेट स्टेडियम के पीछे पीपल के पेड़ के पास शराब की कई बोतलें भीं बरामद की गई हैं. इस स्थान पर सुबह और शाम कई लोग आकर टहलते हैं. ऐसी स्थिति में सीरिंज की निडिल चुभने से लोगों को संक्रमण का खतरा हो सकता है.
स्टेडियम में सीरिंज और एलर्जी के इलाज में इस्तेमाल आने वाला इंजेक्शन (दवा) को स्टेडियम में लाना नशेड़ियों का काम माना जा रहा है. क्योंकि इस तरह के लोगों द्वारा एलर्जी की दवा का उपयोग नशे के लिए किया जाता रहा है. वहीं सेक्टर-12 के एक निवासी का कहना है कि मैं हर रोज यहां पर व्यायाम और योग करने के लिए आता हूं. अंधेरा होते ही पेड़ों की आड़ में लोग गांजा पीते नजर आते हैं.
जिले के एक पूर्व ड्रग इंस्पेक्टर की मानें तो फेनिरामाइन इंजेक्शन सभी तरह की एलर्जी के इलाज में काम आता है. यह इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा की तरह होता है. ऐसे में अगर स्टेडियम में यह इंजेक्शन मिला है तो इसका दुरुपयोग हो सकता है, क्योंकि यह दवा दिमाग को शिथिल करने के काम में आती है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







