https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Operation Sindoor पर मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कह डाली ये सब बातें!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में कहा कि पाकिस्तान के साथ ना व्यापार होगा और ना बातचीत। बात होगी तो सिर्फ पीओके की। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बीकानेर दौरे पर सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "ना व्यापार होगा, ना बातचीत। अगर बात होगी तो सिर्फ पीओके की होगी। पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई कभी जीत नहीं सकता।"

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद पर भरोसा कर भारत के हितों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा, "आपने ट्रंप के सामने झुककर भारत के हितों की कुर्बानी दी। सिर्फ भाषणों से कुछ नहीं होगा, देश को जवाब चाहिए।"

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी पीएम के भाषण पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने भी सरकार से सवाल दागे। खेड़ा ने कहा, साहब, सिंदूर को रगों में नहीं चढ़ाया जाता, मांग में सजाया जाता है. निर्दोषों के खून पर ओछी राजनीति करने में तो आपका कोई मुकाबला नहीं है. डायलॉगबाजी छोड़कर देश को ये बताइए कि ट्रंप के कहने पर सिंदूर का सौदा क्यों किया? पहलगाम में सुरक्षा चूक का जिम्मेदार कौन है? चारों आतंकवादी आज तक लापता क्यों हैं? विदेश मंत्री ने सैन्य कारवाई से पहले पाकिस्तान को फोन पर सूचित क्यों किया? इस फोन कॉल का भारत को क्या नुकसान हुआ?

कांग्रेस नेता प्रणीत शिंदे ने भी पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल साधा और कहा, "जब देश स्पष्टता और पारदर्शिता की मांग कर रहा है, तब प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक से दूर क्यों हैं? मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं, फिर पीएम मोदी जवाब देने से क्यों भाग रहे हैं?"

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जनता अब स्क्रिप्टेड भाषणों से ऊब चुकी है। लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम हमले की सच्चाई जानना चाहते हैं। लेकिन मोदी सरकार जवाब नहीं देना चाहती है। राहुल गांधी का सीधा आरोप है कि प्रधानमंत्री सिर्फ मंच से भाषण देते समय खून गर्म हो जाता है हैं, मगर गंभीर मुद्दों पर मौन साध लेते हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *