https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जेपी बिल्डर के ऑफिस में सीबीआई की दबिश, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लोन हेराफेरी की हो रही जांच

top-news
जेपी बिल्डर के ऑफिस में सीबीआई की दबिश, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लोन हेराफेरी की हो रही जांच
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सेक्टर 128 जेपी बिल्डर के मार्केटिंग ऑफिस पर सीबीआई की पहुंची है. नोएडाग्रेटर नोएडायमुना एक्सप्रेस-वे इलाके में बने 24 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जांच एजेंसी इन् प्रोजेक्ट्स की आर्थिक गड़बड़ियों की जांच पड़ताल में जुटी है.

सीबीआई लोन हेराफेरी की कर रही जांच

सीबीआई सबवेंशन स्कीम के तहत दिए गए लोनजिसका गलत इस्तेमाल किया गया उसकी जांच कर रही है. सबवेंशन स्कीम के तहत बैंक सीधा बिल्डर को पहले होम लोन की रकम देते थे. कई मामलों में बिल्डर ने ब्याज देना बंद कर दिया और फ्लैट भी नहीं दिया. कई मामलों में घर खरीददारों को बिना फ्लैट मिले EMI चुकानी पड़ी है.

सीबीआई ने प्राधिकरण से मांगी थी जानकारी

गुरुवार को सीबीआई ने नोएडा प्राधिकरण से 9 बिल्डर प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी थी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी 11 बिल्डर प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी है. यमुना विकास प्राधिकरण से 4 बिल्डर प्रोजेक्ट की जानकारी मांगी है. सीबीआई ने बकायालेआउट प्लानमंजूरी पत्ररजिस्ट्री की स्थिति,  बिल्डर की पूरी जानकारी मांगी है.

जेपी बिल्डर के ठिकानों पर छापा

जानकारी लेने के बाद सीबीआई की टीम ने जेपी ग्रुप के ऑफिस पर छापेमारी की है. ऑफिस पर सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. लोकल पुलिस भी कैंपस के अंदर मौजूद है. सेक्टर- 128, जेपी बिल्डर के मार्केटिंग ऑफिस पर सीबीआई अहम दस्तावेज खंगाल रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *