पानी को लेकर डीएम गंभीर, अधिकारियों को दिए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच के आदेश, NOC रद्द करने के भी निर्देश

- Nownoida editor2
- 23 May, 2025
Noida: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को दिए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जांच के आदेश दिए है. जहां पर यह सक्रिय नहीं है उनके NOC रद्द करने के भी निर्देश उन्होंने दिए. अवैध रूप से भूगर्भ जल के दोहन पर भी रोक लगाने ने निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि
विभागीय पोर्टल पर कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति के द्वारा चार आवेदनों
को स्वीकृत किया जाना है. पांच आवेदनों को अस्वीकृत किया गया और 31 आवेदन राज्य
प्राधिकरणों को अग्रसारित किया गया है. शेष 13 आवेदन में संबंधित प्राधिकरणों से
आख्या प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
NOC कैंसल करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद में भू-जल का संरक्षण सुनिश्चित कराने के लिए जनपद स्तरीय
टास्क फोर्स को निर्देश दिया है कि जनपद में अभी तक भूगर्भ जल प्रयोजन के लिए जारी
हो चुके अनापत्ति प्रमाण पत्र के सापेक्ष औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, कमर्शियल और सामूहिक उपभोक्ताओं द्वारा भू-जल संरक्षण एवं
पुनर्भरण के लिए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का परिसर में निर्माण तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए की जा रही
गतिविधियों के संबंध में सभी से रिपोर्ट प्राप्त की जाए और यदि अनापत्ति प्रमाण
प्राप्त करने के बावजूद उनके द्वारा वाटर रिचार्ज को लेकर यदि कोई गतिविधि नहीं की
जा रही तो संबंधित का अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त की जाने की कार्रवाई सुनिश्चित
की जाए.
डीएम ने कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए रेजिडेंस सोसायटी, अपार्टमेंट सरकारी भवनों, कार्यालय आदि में भी वाटर रिचार्ज
स्ट्रक्चरों की स्थिति की गहन समीक्षा की जाए. साथ ही निर्देश दिए कि सभी सरकारी
कार्यालयों, भवनों और
हाईराइज सोसाइटियों में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सक्रिय रहने चाहिए.
भूजल का दोहन न हो इसका रखें ख्याल
जिलाधिकारी ने भूगर्भ विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद में
कहीं पर भी अवैध रूप से भूजल का दोहन न हो सके इसके लिए अधिकार विशेष अभियान चलाकर
कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए भूजल को सुरक्षित
रखने हेतु आम जनमानस को जागरूक करें. इस बैठक में
मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, प्राधिकरण, सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकार उपस्थित
रहे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *